विभागीय अधिकारी करें समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण: मंडलायुक्त


लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने जनपद रायबरेली कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दर्शन का उद्देश्य समस्याओं का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करना था। उनके सामने भूमि, आवास, सड़क, जलभराव, पानी, राशन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धित सहित अन्य मामले आए। मण्डलीय जनता दर्शन में मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत गुणवत्तापरक निस्तारण कराए। मंडलायुक्त ने कुछ मामले को अधिकारियों को सौंपते हुए उन्हें फील्ड में जाकर तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मुआयना करने के उपरांत मामले का निस्तारण करें। मुआयना करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि समस्याओं के निस्तारण में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जनता दर्शन में मंडलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से जनता की समस्याएं सुनें। यदि अधिकारी अपने कार्यालय में जनता की समस्याओं का निस्तारण लगातार करते रहेंगे तो तहसील दिवस के अवसर पर लोगों की कम समस्याएं आएंगी।

जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार