योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है
ध्यान से आध्यात्मिक व्याकुलता, निराशा, खिन्नता और उदासीनता दूर होती है। इसीलिये कहा गया है - योग मन में चलने वाली सभी अनगिनत क्रियाओं को शांत करता हैउक्त बाते संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कही, योग प्रशिक्षक बृजमोहन ने बताया कि योगाभ्यास करने से हमारे जीवन में भौतिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्तरों पर आते सभी दुख दूर होते हैं। योग के अनुशासन में बँधे रहते सभी प्रकार के, ज्ञात या अज्ञात शारीरिक और मानसिक दुख दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। हमें अपने अन्तरूकरण की शुद्धि की आवश्यकता है। नींद लेकर हम अपनी थकावट तो दूर कर लेते हैं पर गहरे छिपे तनाव शरीर में बसे रहते हैं। ध्यान, योग और सुदर्शन क्रिया द्वारा हम चेतना की गहरी से गहरी परत को भी शुद्ध कर सकते हैं। तब हम अंदर से खिलते हैं और पूर्ण, शक्तिशाली और समग्र बनते हैं, वरना छोटी छोटी बातें व घटनाएँ हमें जीवन में विचलित कर देती हैं। जब जीवन के आध्यात्मिक स्तर पर ध्यान दिया जाता है, तब एकता, जिम्मेदारी, करुणा और दया आदि के भाव समूचे मानवता के लिये हमारे मन में उजागर होते हैं।