युवती का घर के भीतर छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटकता शव मिला
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ, अयोध्या
कोतवाली बीकापुर, अयोध्या क्षेत्र के बनकट गांव मे बुधवार देर शाम 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों मे शव घर में कमरे के भीतर छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटकता मिला। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। बताया गया है कि बनकट गांव निवासी दलित देवी प्रसाद की 21 वर्षीय पुत्री अर्चना बुधवार देर शाम अपनी मां और बहन के साथ खेत में गई थी लेकिन वह मां और बहन से आगे घर चली आई। अर्चना के पिता देवी प्रसाद बीकापुर बाजार गए थे। जब अर्चना के पीछे उसकी मां और बहन घर पहुंची तो अचानक कमरे के भीतर खटपट की आवाज सुनकर अर्चना की बड़ी बहन जब कमरे के भीतर गई तो अर्चना का शव छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटकता मिला। अर्चना की बड़ी बहन एवं आस-पास के लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर अर्चना को नीचे उतरा गया। और एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पहुंचने पर पता चला कि अर्चना की मौत हो चुकी है। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रधान प्रतिनिधि संतोष गौड़ ने बताया कि मृतका अभी अविवाहित थी तथा चार भाइयों और दो बहन में चैथे नंबर पर थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय द्वारा घटना के संबंध में जानकारी किया और परिजनों से पूछताछ किया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।