अमर शहीद भगत सिंह की 116वीं जयन्ती पर चिकित्सा शिविर सम्पन्न

अमांवा ब्लाक के मैनुपूर ग्राम सभा में सम्पन्न हुआ चिकित्सा शिविर

जनपद रायबरेली की ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्था चिकित्सा नाऊ द्वारा अमांवा ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिवालय मैनूपुर के परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 से अधिक लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डा. राजीव चैधरी हृदय रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. नमृता मोदी एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डा. जावेद सिद्दीकी ने उपस्थित ग्रामवासियों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें दवायें उपलब्ध करायीं। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच और सामर्थय महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और चिकित्सा नाऊ ने उन्हें सीधे सम्बोधित करने के लिए एक साहसिक कदम उठाया है। शिविर को सम्बोधित करते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डा. राजीव चैधरी ने कहा, हृदय स्वास्थ्य को अक्सर नजरंदाज कर दिया जाता है, और हृदय से सम्बन्धित प्रश्नों का समाधान करना और स्वास्थ्य हृदय बनाये रखने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना फायदेमंद है।  डा. जावेद सिद्दीकी ने कहा, इस शिविर के माध्यम से, हम स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताओं को जल्दी पहचानने और व्यक्तियों को स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए मार्गदर्शन करने में सक्षम है। शिविर की सफलता के बारे में बोलते हुए डा. नमृता मोदी ने कहा, हमारा लक्ष्य गुणवत्तपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल को सभी के लिए सुलभ बनाना है और मैं समुदाय से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर रोमांचित है। आयुर्वेद में निवारक और समग्र के संदर्भ में बहुत कुछ है स्वास्थ्य, और इन प्राचीन प्रथाओं को अपने पड़ोसियों के साथ साझा करना खुशी की बात है। उक्त शिविर ने सहयोग, सामुदायिक समर्थन और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल की साझा दृष्टि की शक्ति का उदाहरण दिया है, इस पहल से न केवल उपस्थित लोगों को लाभ हुआ बल्कि यह इस बात का प्रेरक उदाहरण भी बना कि स्वास्थ्य सेवा संगठन समाज पर कैसे सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।  

शिविर में वंशिका जैन, डाली वर्मा, हर्षित सिंह, देवराज, पवन कुमार, सोनिका मिश्रा का विशेष सहयोग रहे। आए हुए आगन्तुकों का चिकित्सा नाऊ के प्रबन्ध निदेशक पल शुक्ल ने आभार प्रकट किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार