शासन-प्रशासन के उपेक्षा का शिकार पर्यटन स्थल शक्तेशगढ़ आश्रम के पास सिद्ध नाथ दरी

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र 

मिर्जापुर जिले के शक्तेशगढ़ आश्रम के पास सिद्ध नाथ की दरी पर सोनभद्र जिले के पत्रकारों की एक संगोष्ठी मीडिया फोरम आफ इण्डिया के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर पर्यटन स्थल पर शासन-प्रशासन की उपेक्षात्मक रवैया और अनान्य समस्याओं पर चर्चा-ए-आम कर शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बताते चलें कि यहां प्रकृति के अलावा सरकारी तौर पर कोई सुविधा नहीं है। चहुंओर गंदगी और दुर्व्यवस्था का आलम है। शासन-प्रशासन की ओर से आने वाले सैलानियों के लिए कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जबकि यहां विभिन्न जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र के अलावा अन्य जिले से हजारों लोग स्कूली बच्चे बरसात के मौसम में बराबर आते रहते हैं। यहां पार्किंग के नाम पर भी वसूली की जाती है। इस अवसर पर मैत्रीपूर्ण भोज बाटी-चोखा दाल-चावल, खीर एवं सलाद आदि का भी आयोजन रखा गया था। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार  मिथलेश प्रसाद द्विवेदी, साहित्यकार,कवि, अधिवक्ता एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्रा, समाज सेवी एवं पत्रकार संतोष कुमार नागर, ज्ञानदास कन्नौजिया, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, रामानुज धर द्विवेदी, सेराज हुसैन, डाक्टर रमेश कुमार कुशवाहा, रामरूप शुक्ला, सत्यप्रकाश मिश्रा (इण्डियन स्पीड),  शिवपूजन विश्वकर्मा, राहुल पटेल, बबलू पटेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार