मजदूरों के रोजगार छीन रही योगी सरकारः वीरेन्द्र यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक द्वारा पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा जिला संगठन की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने कहा कि उ.प्र. के मजदूरों के रोजगार के अवसर भाजपा सरकार समाप्त कर रोजगार छीनन का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, प्रदेश में आठ करोड़ तीस लाख पंजीकृत मजदूर है परन्तु उनमें से अधिकांश के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट है। प्रदेश अध्यक्ष ने उ.प्र. सरकार से मांग किया कि पंजीकृत मजदूरों को आयुष्मान कार्ड दिया जाये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूरांे के प्रोत्साहन के लिए रोजगार के अवसर के साथ मुुफ्त साईकिल वितरण करने का कार्य किया था। वर्तमान भाजपा सरकार ने उन जनहित की योजनाओं को बन्द कर मजदूरों को निराश किया है। मनरेगा जैसी योजनाआंे में मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैठक में बोलते हुए समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रामनेवाल ने कहा, अक्टूबर माह में मजदूरों के समर्थन में वृहद जनसम्पर्क सप्ताह शुरू किया जायेगा। समाजवादी पार्टी मजदूरों के हित में आन्दोलन एवं प्रदर्शन भी करेगी। बैठक का संचालन मजदूर सभा के महासचिव गंगा सागर ने किया।

बैठक को चै. सुरेश निर्मल, रज्जू खान, विनायक सोनकर, संदीप शुक्ला, मुशीर अहमद, राजेश मौर्य, पुत्तन सिंह यादव, अरविन्द चैधरी, जगत पाल, भगवानदीन, मकसूद खान, अनूप यादव, सुरेश पटेल, ब्रजलाल यादव, जगतपाल यादव, ब्रजभान सिंह, मो. जफर, लाल खां, कामता यादव, रंजीत याव, अखिलेश माही ने भी सम्बोधित किया।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार