बापू भवन गेट विक्रम टैम्पो स्टैन्ड बना?
- विशेष संवाददाता
राजधानी लखनऊ में हर चैराहे पर विक्रम टैम्पो, ई-रिक्सा जाम लागने में अव्वल है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार प्रशासन को चेतावनी दी है कि चैराहों पर विक्रम टैम्पो, ई-रिक्सा नही दिखना चाहिए। अचम्भा उस समय होता है, जब देखने को मिलता है की प्रतिबंधित क्षेत्रों में अघोषित विक्रम टैम्पो स्टैन्ड बना दिया जाता है। मुख्यमंत्री कार्यालय से कुछ दूरी पर बापू भवन के गेट पर विक्रम टैम्पो स्टैन्ड बनाकर सवारी का इंतजार किया जाता है। जबकि विधान सभा मार्ग में विक्रम टैम्पो और ई-रिक्सा चलना प्रतिबंधित है।