सरकारी एम्बुलेंसों का तकनीकी योग्यता परीक्षण कराया जा रहा
- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र
सोनभद्र जनपद में संचालित 108 व 102 संख्या वाले एम्बुलेंस सेवा की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सभी एम्बुलेंसों की तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम प्रबंधक संदीप पटेल व ईएमई संतोष सिंह, वरूण यादव के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान एम्बुलेंस में उपलब्ध सभी उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता की जांच की जा रही है और साथ ही साथ एम्बुलेंस में मौजूद कर्मचारियों की योग्यता की भी जांच करके उन्हें वो जानकारियां प्रदान की जा रही है, जिससे सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधायें प्रदान करते हुए उनकी बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके।