नफरत फैलाने वालों के खिलाफ रहते थे शहीद भगत सिंह
युवाओं को शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेने की जरूरतः कौशलेश पाठक
सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र
देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह ने नफरत के खिलाफ लगातार देशवासियों को लिखा करते थे और समाज में असामनता के विरोध में चिंता व्यक्त करते हुए सुधारने पर जोर दिया करते थे। उक्त विचार जनपद सोनभद्र शाहगंज बाजार में कांग्रेस जनों की हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल सोनभद्र जिले के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने व्यक्त किया। श्री पाठक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा क्रांतिकारी भगत सिंह ने समतावादी भारत की कल्पना की थी जिसके कारण आज भी वो इसी सोच के चलते करोड़ों भारतीय युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा, भगत सिंह कहा करते थे। दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी। हम सभी युवाओं को ऐसे तमाम क्रांतिकारी देशभक्तों से प्रेरणा लेकर देश एवं समाज हित में एक दूसरे की मददगार बनें। इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता रोहित तिवारी एवं संचालन सेराज हुसैन ने किया। इस अवसर पर रामानन्द पाण्डेय, रामरूप शुक्ला, शैलेन्द्र, पंकज मिश्रा, शिवपूजन विश्वकर्मा, रामकेश विश्वकर्मा, लल्लू राम पाण्डेय, राहुल पटेल, सीमू पटेल, राजेश कुमार, राकेश, नीरज कुमार, धर्म राज चैबे, शिवमूरत के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।