जिन्दगी हौइगै झण्डूबाम रचना पर महिलाओं ने तालियां बजाकर अनाड़ी का उत्साहवर्धन किया
- विशेष संवाददाता
बलरामपुर गार्डेन, लखनऊ में 22 सितम्बर चल रहे 20 राष्ट्रीय पुस्तक मेला समापन की ओर अग्रसर हो रहा है। 2 अक्टूबर को पुस्तक मेंला का समापन होगा। पुस्तक मेला के आठवें दिन राजधानी लखनऊ के लोकप्रिय हास्य व्यंगकार व साहित्कार अनिल कुमार वर्मा ‘अनिल अनाड़ी ने अपनी प्रकाशित रचना जिन्दगी हौइगै झण्डूबाम रचना सुनाकर रंग जमादी। इस जोरदार व्यग्य ने सभी का मनमोह लिया, विशेषरूप से महिलाओं ने तालियां बजाकर अनाड़ी का उत्साहवर्धन किया।