ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली व्यवस्था सुधार के लिए कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते है
बिजली जैसी आवश्वक सेवा में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
- संदीप कुमार
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा निरन्तर उत्तर प्रदेश बिजली व्यवस्था सुधार के लिए कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। रात हो या दिन हर समय उनका प्रयास रहता है कि जनता को समस्या नहीं होने पाये। लेकिन ऊर्जा विभाग के अधिकारी-कार्मचारी के रवैया में कोई बदलाव नहीं आता दिखाई दे रहा है। मनमानी ढंग से बिजली का बिल भेजना बाद में धनदोहन नीति के तहत सब कुछ ठीक हो जाना आम बात हो गई है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा बिजली जैसी आवश्वक सेवा में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में विभागीय अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। जारी बयान में ऊर्जा मंत्री ने कहा, भ्रष्टचार कर लोगों को परेशान करने वाले विद्युतकार्मिकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी के बाद भी अपनी कार्यशैली में सुधार न करने वाले कार्मिकों में 12 संविदा कर्मियों को बर्खास्त, 12 को निलंबित किया जा चुका है। निलंबित होने वालों में एक अधिशासी अभियंता, छह अवर अभियंता एवं तीन टीजी, एक उपखण्ड अधिकारी शामिल हैं।
अनेको कार्यवाही होने और चेतावनी के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। जनता बिजली के लिए सड़कों पर उतर रही है। कुछ दिनो पहले जनपद सोनभद्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज सहित अन्य मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा की अगुवाई में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, जल्द बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग किया। इसी तरह अन्य कई जनपदों में भी बिजली अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान है।
जब कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली कर्यचारियों के हित के लिए तत्पर रहते है। विगत माह ऊर्जा मंत्री ने कहा, विद्युत कार्मिक मात्र एक नौकरी ही नहीं कर रहे बल्कि जीवन के लिए हवा, पानी जैसी एक आवश्यक सेवा प्रदान करने में अपना योगदान दे रहे। इसलिए आपकी जिम्मेदारी अन्य लोगों से ज्यादा है। यह बात ऊर्जा एवं नगर मंत्री एके शर्मा शक्ति भवन, लखनऊ में आयोजित विद्युत परिषद मुख्यालय कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शुभकामना देते हुए कही।ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, प्रदेश और देश का भविष्य और यहां की अर्थव्यवस्था की नीव में बिजली एक महत्वपूर्ण ईंट होती है। कोई भी निवेशक यहां फैक्ट्री खोलने, अस्पताल खोलने में या किसी भी प्रकार के विकास का कार्य करने से पहले बिजली की व्यवस्था और आपूर्ति पर विचार करता है, अगर विद्युत व्यवस्था सही होगी तो हमारे यहां निवेश आएगा, उद्योग लगेगा, व्यापार बढेगा, जिससे हमारे आने वाले भविष्य को अच्छी रोजगारी मिलेगी।
उर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा यूपी में 24 घंटे बिजली देने में सक्षम रहने के लिए हमारे विभाग की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
उर्जा मंत्री ने कहा, पिछले सवा साल से आप सभी लोगों से चिरौरी कर रहे हैं, मगर अब यह जान ले कि आप में न कोई हमारा मित्र है, न ही कोई मेरा दुश्मन है। हमने किसी भी कर्मचारी पर व्यक्तिगत द्वेषभावना से कार्रवाई नहीं की है। मगर अब आप सभी से अनुरोध करता हूं, इस तरीके की कार्यशैली अगर सामने आती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही दूसरी एक घटना और सामने आई है कि आजकल हमारे विभाग के कुछ अधिकारी मकान खाली कराने के ठेके वाला काम भी कर रहे हैं, कुछ लोगों से मिली भगत कर जिसका मकान खाली कराना होता है उसके घर कि बिजली काट देते हैं, जिससे वह मकान छोड़ने पर मजबूर हो जाता है। यह भी कार्यशाली बिल्कुल ठीक नहीं है अभी भी समय है, सुधार कर ले वरना अभी तक चिरौरी हो रही थी अब इसे चेतावनी समझे कि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा, मैंने प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। और कुछ लोगों पर हाल ही में कार्रवाई की भी गई है।