व्यापारियों ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी रायबरेली सुश्री हर्षिता माथुर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान व्यापारियों ने जिलाधिकारी को व्यापारिक समस्याओं से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी ने विश्वास दिलाया कि व्यापारियों को व्यापार करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पायेगी और किसी भी कीमत में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, मनोज गुप्ता, मो0 शाकिब कुरैशी, आशु श्रीवास्तव, जितेन्द्र मौर्या, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, पवन अग्रहरि, मुन्ना पाण्डेय, पिन्टू सिंह, प्रिन्सू वैश्य आदि तमाम पदाधिकारी रहे।