प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेशोत्सव सम्पन्न
- विशेष संवाददाता
लखनऊ में झूलेलाल वाटिका में गणेश प्राकट्य कमेटी द्वारा 19 सितम्बर से चल रहे गणेशोत्सव 28 सितम्बर को शोभायात्रा और गणेश प्रतिमा के भू विसर्जन के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर नगर के अन्य स्थानों से भी गणेश प्रतिमा के भू विसर्जन किया गाया।