योग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. टीम चैम्पियन

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ की छात्र टीम ने डिस्ट्रिक्ट योगासना चैम्पियनशिप में  प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। चैम्पियनशिप के अन्तर्गत जहाँ एक ओर सब-जूनियर कैटेगरी में सी.एम.एस. चौक कैम्पस की छात्रा वारिशा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं दूसरी ओर रिदमिक पेयर सब-जूनियर कैटगरी  का गोल्ड मेडल दिव्यानी एवं मरियम ने अपने नाम किया। इसी प्रकार, आर्टिस्टिक कैटेगरी (सब-जूनियर) का गोल्ड मेडल छवि एवं ध्रुवी ने अपने नाम किया। इसके अलावा, जूनियर कैटगरी में एंजल आनंद ने दो सिल्वर मेडल जबकि सब-जूनियर कैटेगरी में ध्रुवी एवं छवि ने क्रमशः सिल्वर एवं ब्रांज मेडल अर्जित किये। चैम्पियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्टस, लखनऊ के तत्वावधान में किया गया। चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर योग कौशल व दमखम का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. चौक कैम्पस के होनहार छात्रों ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को योग करने की सलाह दी है।





 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार