संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता सेमिनार -2023 का आयोजन

चित्र
- पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल झांसी मंडल पर  सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 का आयोजन 30 अक्टूबर 23 से 5 नवम्बर, 23 तक थीम भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे  “ैंल दव जव बवततनचजपवदय बवउउपज जव जीम छंजपवद” पर किया जा रहा है। आज मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में सतर्कता सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में सतर्कता विभाग, उत्तर मध्य रेल, प्रयागराज से आये उच्चाधिकारियों सहित वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उ.म.रे. श्री डी.के. सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) डा. जीतेन्द्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजिनीयरिंग) गुंजन श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) आई.जे. कटियार और उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इलेक्ट्रिकल)  कृष्णकांत ने झांसी मंडल के समस्त अधिकारियों को सतर्कता से सम्बंधित विषयों पर जानकारी दी। उक्त संगोष्ठी में रेलवे की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता, जबावदेही एवं उत्तरदायित्व के महत्व पर बल दिया गया।  सेमिनार में विभिन्न अधिकारियों द्वारा सतर्कता जागरूकता से सम्बंधित समस्याओं एंव उनके निवारण की जानकारी को केस स्टडीज के माध्यम से प्रस्तुत किया गया एवं रेल अधिकारियो

बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचला आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाया

चित्र
जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों हमला किया, इस घटना में एक दरोगा घायल हुए  - हरिसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ महोबा पनवाडी, जनपद महोबा में राठ-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकरा आफतपुरा बस स्टैंड के पास रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मारकर कुचल दिया जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। जबकि बस चालक साइकिल को बस में फंसा कर तीन किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया समझाने पहुंचे दरोगा को भीड़ ने पिटते हुए खदेड़ दिया 3 घंटे तक लगे लम्बे जाम में सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे रहे परिजन दोसी चालाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे है। एसडीएम सीओ व प्रभारी निरीक्षक के  आश्वासन पर जाम खुला तब जाकर राहगीरों को राहत की सांस मिली और आवागवन बहाल हो सका।  पनवाडी थाना क्षेत्र के आफतपुरा गांव निवासी गोपी अहिरवार का पुत्र प्रिंस (13) कस्बे के एक निजी विद्यायल में कक्षा सात का छात्र था, प्रिंस दो बहनों में एकलौता भाई था सोमवार की शाम करीब 4 बजे सड़क किनारे साइकिल चला रहा था तभी राठ से सवारियां भरकर झांसी जा रही थी रोडवेज बस ने छात्र

हैवान पति ने पत्नी व दो बच्चियों की पत्थरों से कुचलकर कर नृशंस हत्या की

चित्र
 - हरिसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ महोबा जनपद महोबा में देर शाम ट्रिपल मर्डर की वारदात होने से सनसनी फैल गई। नशे के आदी पति ने ईंट-पत्थरों से कुचल कर अपनी दो मासूम बच्चियों सहित पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारा पति मौके से फरार हो गया। दिल दहला देने वाली इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया तो वही फारेंसिक टीम ने भी जांच की है। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में ले लिया गया है। हत्यारोपी पति की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं परिवार में भी मातम है। दिल को दहला देने वाली यह वारदात महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर इलाके की है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी  और दो बच्चियों की ईंट पत्थरों से कुचल कर नृशंस हत्या कर डाली। गांजा और शराब पीने का आदि पति देवेंद्र विश्वकर्मा मामूली बातों पर आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। कपड़ों की फेरी लगाने वाला देवेंद्र नशे का इस कदर आदी था कि छोटी-छोटी बातों पर पत्नी के साथ झगड़ा और विवाद करता। ख

एक शाम उन्नाव के नाम का आयोजन

चित्र
डांस ग्रुप गुरू श्रेयांश समी वर्मा के निर्देशन में सोलो डुएट और ग्रुप डांस के शानदार प्रदर्शन कराया। किड्स माडलिंग में नौनिहालों ने बेहद मन-भवन अनोखा प्रदर्शन किया  -एजेके ‘जिमीबाबा’ उप संपादक भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर उन्नाव विकस संस्थान व उन्नाव महोत्सव समिति द्वारा उन्नाव महोत्सव-2023 का आयोजन 20 से 31 अक्टूबर, 2023 तक जी.आई.सी. ग्राउण्ड, उन्नाव में चल रहा है। इस अवसर पर डांस अकादमी द्वारा एक शाम उन्नाव के नाम का आयोजन किया गया। डांस ग्रुप गुरू श्रेयांश समी वर्मा के निर्देशन में सोलो डुएट और ग्रुप डांस के शानदार प्रदर्शन कराया। किड्स माडलिंग में नौनिहालों ने बेहद मन-भवन अनोखा प्रदर्शन किया। सीनियर माडलिंग में कई जनपदों के प्रतिभागियों ने कैट वाक और पैंथर वाक के शानदार जलवा बिखेरा। गंगागट पलिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय ने समिति पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत करायी। बाबूलाल कनौजिया, प्रबन्धक अशोक पटेल शिवा, संयोजक डा. मनीष सिंह सेंगर, मुख्य संरक्षक उन्नाव बार के अध्यक्ष राम सुमेर सिंह, संरक्षक संजय सिंह फौजी, मीडिया प्रमुख तुषार मिश्रा, व

सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 25 गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस लखनऊ के प्राइमरी सेक्शन के 25 मेधावी छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई। गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले इन मेधावी छात्रों में विजय लक्ष्मी, अनिका शुक्ला, सिदिका, वैदिक अग्रवाल, ईश्नवी सिंह, शिवन्या यदुवंशी, राहुल वर्मा, आराध्या पाण्डेय, शिखर सम्राट, काशवी चौहान, आदित्य प्रियंका सिंह, शांभवी सिंह, अर्णव प्रताप शाही, आव्या पवन वर्मा, अथर्व सिंह, रूद्र सिंह, मो. अदनान सिंह, विहान, शिवांश गुप्ता, समर्थ, विनायक कुशवाहा, सारांश शुक्ला, गंगा वर्मा, प्रत्यूष सिन्हा एवं विहान बंसल शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. अयोध्या रोड क

अखण्ड भारत के शिल्पी थे लौह पुरूष सरदार पटेलः रामसेवक वर्मा

चित्र
भारत रत्न लौह पुरूष देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पावन के अवसर पर हुआ गोष्ठी का आयोजन भारत रत्न लौह पुरूष देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पावन अवसर पर मनायी गयी। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा, सरदार पटेल अखण्ड भारत के शिल्पी थे, उन्होंने छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर देश का वर्तमान स्वरूप दिया था। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा, आज देश की सीमाएँ सुरक्षित नहीं है। देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता को अक्षुण बनाये रखने के लिए एकजुट रहने की आवश्यकता है। राजेश चन्द्रा ने कहा, आज के गृहमंत्री सिर्फ विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न करने के लिए षड़यन्त्र रचते रहते हैं।  अधिवक्ता राजेन्द्र प्रताप यादव ने कहा, पटेल जी के विचार आज भी प्रासंगिक है। रामे यादव ने कहा, देश को पटेल जैसे नेता की जरूरत है, जिसकी छवि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में दिखायी देती है। गोष्ठी के पूर्व पटेल चैक पर जाकर सभी नेताओं ने पटेल जी के चित्र पर माला-

झांसी जिला कारागार के भीतर 12 महिला बंदी ही करवाचैथ का व्रत रखेंगी

चित्र
व्रत रखने वाली महिलाओं को जेल प्रशासन कराएगा करवा चैथ का सामान उपलब्ध  - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जिला जेल, झांसी के अन्दर भी करवाचैथ को लेकर तैयारी की जा रही है, जेल में पुरूष-महिलाएं विभिन्न मामलों में कारागार में बंद है। 12 महिलाओं ने जेल प्रशासन से करवाचैथ व्रत रखने के लिए इजाजत मांगी है। प्रियंका पति हंसराज, कलावती पति राजकुमार, रमापति आनंद भावना पति लाल सिंह जय श्रीपति कमलेश पूनम पति संतोष महिलाएं और उनके पति जेल में है सुमन पति सुमित धन कुमार पति जिला डोलिपटी चरणजीत ममता पति अजय मौसमी पति राम लखन कल्पना पति बी आर्य अनीता पति धर्मेंद्र आदि जेल में हैं जेल प्रशासन ने इन महिलाओं को इजाजत देने के साथ ही इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी हैं।  1 नवंबर को 2023 को करवाचैथ को देखते हुए सभी बाजार सजे हुए हैं। महिलाएं भी तैयारी में जुटी हैं जेल में बंद महिलाएं भी इस व्रत की तैयारी कर रही है जेल प्रशासन के मुताबिक इनमें से 12 महिलाओं ने इस बार करवाचैथ मनाने की बात जेल प्रशासन से कहीं इनमें से चार महिलाओं ने पिछली दफा भी यहीं पर करवाचैथ मनाया था। इनके व्र

पुलिस फायरिंग में जान गवाने वाले कार सेवक जगत प्रकाश अग्रवाल की खंडेराव गेट पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति 30 अक्टूबर 1990 को पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले कर सेवक जगत प्रकाश अग्रवाल की खंडेराव गेट, झांसी पर लगी प्रीति मां पर अतिथियों ने माल्या पर किया। आयोजक प्रदीप सरावगी ने बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प लिए कारसेवा के लिए जा रहे कर सेवकों को रोककर झांसी में अस्थाई जिलों में रखा गया था। अयोध्या में कार सेवकों तत्कालीन सरकार के इशारे पर पुलिस ने कर सेवकों पर फायरिंग शुरू कर दी झांसी में खंडेराव गेट तिराहे पर शांतिपूर्वक मंदिर निर्माण के लिए यज्ञ कर रहे कर सेवकों पर भी फायरिंग की गई इसमें कार सेवक राम प्रकाश अग्रवाल, पप्पू राय, राजीव गुप्ता, हजारीलाल श्रीवास्तव आदि घायल हो गए जबकि पेट में गोली लगने से जगत प्रकाश अग्रवाल की मौत हो गई। खंडेराव गेट पर लगी उनकी मूर्ति पर सांसद अनुराग शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक रवि शर्मा, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, हरगोविंद कुशवाहा, नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक ने माल्यार्पण कियास इस दौरान संघ के कुलदीप, नरेंद्र गुप्ता, व

अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन रैली के लिए भाजपाई रवाना

चित्र
 - सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र  भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोनभद्र से भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता सोमवार की सुबह बढ़ौली चैक से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। बढ़ौली चैक पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, सदर विधायक भूपेश चैबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि ने झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, सोनभद्र जिले से तमाम कार्यकत्र्ता व दलित साथी इस सम्मेलन का हिस्सा बनने जा रहे है तथा निश्चित ही 2024 में होने जा रहे लोक सभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ पहुंचेगा। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय  गोंड ने कहा, प्रयागराज में होने जा रहे सम्मेलन में काशी प्रान्त के 16 जिलों के अनुसूचित वर्ग के कार्यकत्र्ता इसमें भाग लेंगे। सदर विधायक भूपेश चैबे ने कहा, सम्मेलन को लेकर दलितों में यह उत्साह निश्चित ही लोक सभा चुनाव में भाजपा को विजय श्री दिलाएगा। इस मौके पर अशोक मौर्या, मनोज सोनकर, बलिराम सोनी, राजबहादुर सिंह, सभासद अनवर अली, शंभू नरायण सिंह, कमल

नक्सलियों के गतिविधियों के रोकथाम लिए रूपरेखा तैयार की गई

चित्र
 - सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र  नक्सल समन्वय गोष्ठी में ली गईजानकारीः  त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने की पुलिस लाइन चुर्क में नक्सल समन्वय गोष्ठी पुलिस लाइन सभागार कक्ष, सोनभद्र में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के पुलिस-पीएसी व अन्य विभागों व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग-एरिया डामिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हें किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरूक करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, सहायक सेनानायक नक्सल कन्टीजेन्ट  शिवनारायण यादव, क्षेत्राधिकारी दुद्वी प्रदीप सिंह चन्देल, डिप्टी सीएमओ डा. सुमन कुमार, अधिशासी  अभिय

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रन फार यूनिटी आयोजित

चित्र
राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रन फार यूनिटी आयोजित सरदार पटेल के जीवन वृत पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन - पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर रन फार यूनिटी आयोजित की गई। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डा. हरगोविंद कुशवाहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर मुकेश पांडे ने इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रन फार यूनिटी की शुरूआत की। इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के छात्रों एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। रन फार यूनिटी का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वारा से पत्रकारिता विभाग, प्रशासनिक भवन, लार्ड बुद्धा हास्टल एवं मुख्य मार्ग से विधि संस्थान होते हुए विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. हरगोविंद कुशवाहा ने कहा, सरदार पटेल ने भारत की भौगोलिक संरचना के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज उत्तर से दक्षिण एवं पुर्व से पश्चिम जो एकीकृत

मच्छर भगाने के लिये उपयोग की जाने वाली एक क्वाइल सौ सिगरेट के बराबर नुकसानदेह

चित्र
- पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल भारत में सी.ओ.पी.डी. व अस्थमा के मरीज अन्य देशों की तुलना में सर्वाधिक हैं वहीं दूसरी ओर इससे होने वाली मौंतों के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है जोकि एक चिन्ता का विषय है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मण्डलीय ईको कान्फ्रेंस के माध्यम से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत् सी.एच.ओ. के ज्ञानवर्धन हेतु ‘सी.ओ.पी.डी.अस्थमा- प्राथमिक उपचार व रोकथाम विषय पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुये एम.एल.बी. मेडिकल कालेज के टी.बी. एवं चेस्ट डिपार्टमेन्ट के विभागाध्यक्ष डा. मधुरमय शास्त्री ने बताया, ग्लोबल वर्डन आफ अस्थमा एण्ड सी.ओ.पी.डी. की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सी.ओ.पी.डी. व अस्थमा के मरीज अन्य देशों की तुलना में सर्वाधिक हैं वहीं दूसरी ओर इससे होने वाली मौंतों के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है जोकि एक चिन्ता का विषय है। इसी प्रकार अस्थमा का प्रिवलेंस और मौत के मामले में भारत की स्थिति चिंताजनक है। सी.ओ.पी.डी. व अस्थमा जैसी फेफड़ों की बीमारियों में वृद्धि के लिये जहाँ एक ओर प्रदूषण मुख्य कारण है वहीं दूसरी ओर अनेक सामा

सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता सप्ताह की शुरूआत

चित्र
  - पंकज भारती ब्यूरो चीफ झांसी मंडल भ्रष्टाचार के उन्मूलन एवं पारदर्शितापूर्ण कार्य को बढावा देने के लिये सतर्कता विभाग निरन्तर प्रयासरत है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेत विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सतर्कता सप्ताह 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर, 23 तक मनाया जा रहा है। झांसी मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा रेल कर्मियों को शपथ दिलाकर सतर्कता सप्ताह की शुरूआत की गई। इसी क्रम में सतर्कता सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार तथा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इस सप्ताह के दौरान मुख्यालय सतर्कता टीम के द्वारा में मण्डलों में जाकर रेल कर्मियों को नियमों व विभिन्न सर्कुलरों के विषय में भी जागरूक किया जायेगा। इस सप्ताह के दौरान सतर्कता पर आधारित विशेष पत्रिका का प्रकाशन कर व बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से रेल कर्मियों व रेल उपभोक्ताओं को जागरूक किया जायेगा । आज आयोजित सत्यनिष्ठा शपथ के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)  विवेक मिश्र तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर.डी. मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकाम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  अखिल

सी.एम.एस. के मेधावी छात्र सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के हजारों छात्रों ने आज विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण की पुरजोर आवाज बुलन्द की और संदेश दिया कि चारित्रिक व नैतिक उत्थान के बगैर आदर्श समाज की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन की अगुवाई में सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल मार्च कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ हुआ और सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम पहुँचकर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में परिवर्तित हो गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य यही है कि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा ले सके एवं अपने कार्यों से अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करें। समारोह में आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस तुलनात्मक परीक्षा में 96.71 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप करने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र अन

ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी दतिया के बीच दो भागों में बटी

चित्र
 - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति ढाई घंटे प्रभावित रहा ग्वालियर झांसी रेल मार्ग सोनागिर दतिया के बीच कलिंग डयूटी कंप्लेंटी शताब्दी गतिमान समेत कई ट्रेन हुई लेट मालगाड़ी में लगी थी 120 बोगिया, ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी सुबह सोना गिर दतिया के बीच दो भागों में बट गई। मालगाड़ी की बोगी नंबर 9 और 10 की कंप्लेंट टूटने से ढाई घंटे तक ग्वालियर झांसी रेल मार्ग ढाई घंटे तक प्रभावित रहा इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस मंगला एक्सप्रेस गतिमान एक्सप्रेस समय तमाम ट्रेनें लेट हो गई सग्वालियर की ओर से जा रही झांसी आ रही मेल गाड़ी नंबर न गाड़ी नंबर क्छ354 और मालगाड़ी नक.द 355 की बोगी नंबर 9 और 10 की कंप्लेंट आफलाइन पर पल नंबर किलोमीटर संख्या 1159/25 के पास सुबह 8 से तेज आवाज के साथ टूट गई इससे मालगाड़ी दो भागों में बट गई गार्ड की सूचना पर मालगाड़ी को रोका गया। इसके बाद आगे निकल चुकी मालगाड़ी को वापस लाकर स्टाफ ने कपलिंग को जोड़ा इसके बाद मालगाड़ी को दतिया स्टेशन के लिए रवाना किया गया। कंप्लेंट टूटने की सूचना पर सचखंड एक्सप्रेस से स्टाफ को दतिया स्टेशन के लिए रवाना किया ग

मालनपुर स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग तथा शेड का संस्थापन TWS स्विच संस्थापित किया गया

चित्र
 - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति   मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में झाँसी मंडल के बिरलानगर, भिंड रेलखंड स्थित मालनपुर स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इसके साथ-साथ बिरलानगर उप रूट स्थित पाइंट स्विच संख्या 102 को आधुनिक TWS स्विच से बदला गया। टावर वैगन साइडिंग के मालनपुर में संस्थापित होने से मालनपुर से भिंड रेलखंड के मध्य कर्षण वितरण सम्बंधित रखरखाव कार्य कम समय में संभव हो सकेगा, तथा नियमित मेंटेनेंस में भी सुगमता होगी। अतः यह सुरक्षा की दृष्टि से अति उपयोगी साबित होगा। TWS  (थिक वैब स्विच) स्विच के संस्थापन से रेल स्टाक तथा रेल के बीच सीधा क्लैंप लाकिंग प्रदान करता है और अधिक संरक्षा सुनिश्चित करता है, इसमें कम टूट-फूट होने से बार-बार अनुरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। यह स्विच तेज गति के दौरान ट्रेन का भार झेलने में पर्याप्त मजबूत होता है। उक्त कार्य अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक मिश्र तथा आर.डी. मौर्य वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकाम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक

छात्राओं -महिलाओं व वृद्धो को सरकारी हेल्पलाइन व मिशन शक्ति के दी गई जानकारी

चित्र
 - विशेष् संवाददाता जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व एसपी के निर्देश पर थाना फतेहपुर एंटी रोमियो टीम द्वारा गोसेपुर रामपुर में एक चैपाल व जगतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान की जानकारी दी। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं व जागरूक लोग 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 चाइल्ड हेल्पलाइन,181 हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन, अस्पताल की एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर को याद कर ले। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें। इस मौके पर परबिंद शर्मा,स्वामीनाथ, रूपाली सचान, सारिका सिंह तोमर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के पंपलेट मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन  सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास, सबका प्रयास सशक्त नारी सशक्त प्रदेश छात्राओं महिलाओं व उपस्थित लोगों को दिया गया।  पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार समाजसेवी ओपी तिवारी, गौरव दुबे एडवोकेट, मनोज पांडे, कंचन मिश्रा, माया पांडे ने बताया कि डीएम व एसपी के निर्देश पर मिशन शक्ति के संबंध में द

ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी व प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बने युवा

चित्र
- विशेष संवादाता मोहनलालगंज, लखनऊ स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सीटी) के प्रांगण में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने कहा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्यक्रमों योजनाओं को युवा जाने व उन पर अमल कर रोजगार स्थापित करें और स्वयं रोजगार की दिशा में आगे बढ़े। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक विकास विश्वकर्मा ने बैंक व खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और कहा, योजनाओं कार्यक्रमों के सफल क्रियान्यवन के लिए बैंक ऋण की सुविधा भी देता है, बैंक व खादी बोर्ड ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है।  पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम रोजगार की नई पहल है, प्रदेश सरकार खादी बोर्ड सहित अन्य विभागों के योजनाओं का लाभ दिलाने में बढ़कर कार्य कर रही है। आजमगढ़ से आए समाजसेवी श्रवण कुमार ने खा

नगर निगम और पशुपालन विभाग की जमीन में फंसा पेंच शासन तक पहुंची शिकायत

चित्र
 इलाइट चैराहे के पास जमीन देने के एवज में पशुपालन विभाग को नहीं मिली भूमि - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति जनपद झांसी में नगर निगम और पशुपालन विभाग के बीच पशु चिकित्सालय जमीन को लेकर पेंच फंस गया है। नगर निगम ने इलाइट चैराहे के पास पशु चिकित्सालय की जमीन पर पार्किंग बना दिया, लेकिन करीब डेढ़ साल बाद भी पशुधन विभाग को दूसरी जमीन नहीं दे सका। पशु चिकित्सालय के लिए रखे गए ढाई करोड रूपए भी दूसरे काम के खर्च कर दिए, इस वजह से पशु चिकित्सालय का काम शुरू नहीं हो पाया। नगर निगम अफसर की लापरवाही से परेशान पशुपालन विभाग ने अब शासन को पत्र भेज कर दखल देने के लिए मांग की है। स्मार्ट सिटी मिशन की मदद से इलाइट चैराहे के पास नगर निगम मल्टी लेवल पार्किंग बनवा रहा है इससे पहले यहां जिला पशु चिकित्सालय था निगम प्रशासन ने पशुधन विभाग को इसके एवज में दूसरी जमीन देने का वादा किया था। कुछ समय बाद पंचवटी कालोनी के पास एक एकड़ जमीन भी दी लेकिन यह जमीन एक व्यक्ति की पैतृक संपत्ति निकली विवाद होने पर निगम को यह जमीन छोड़नी पड़ी। इसकी जगह लहर गर्द में जमीन दी गई लेकिन यहां भी विवाद

महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन के तत्वाधान में समाज समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन, झांसी के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय में समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेड.आर यू.सी.सी. के सदस्य डाक्टर प्रदीप कुमार तिवारी मुख्य अतिथि सचिव राहुल कुंडली हर्ष कुमार गुप्ता बस सोम तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने की इस मौके पर अंकिता गुप्ता, अबरार मंसूरी योगेश यादव ऋषभ कुशवाहा, सुधीर सिंह, विक्की कुशवाहा, दीप चंद्र कुशवाहा, विक्रम पाल, दीपक परिहार, संदीप वर्मा, अनुराधा प्रशांत कुंडली ललित सेजवाल संदीप वर्मा कमल पाल हेमंत सिंह अंकित शहजाद राइन राहुल खटीक इंद्र सागर अहिरवार मौजूद रहे। इंद्रपाल और राहुल ने आभार व्यक्त किया।  

मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 सी जयंती पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित किया गया। झांसी महानगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 भी जयंती से पहले पटेल सेवा संस्थान बेल के तत्वाधान में बेल स्थित परेड ग्राउंड में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। बेल के महाप्रबंधक के.एफ. रफ मुख्य अतिथि डाक्टर आर.आर. सिंह पटेल अवधेश निरंजन विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्ष एमएलसी रामानुजन ने की कार्यक्रम में सतर्कता विभाग प्रमुख उपेंद्र कुमार सिंह डाक्टर के.एन. सचान, गुलजारी लाला, राम सिंह, श्रीनिवास चैधरी, वीरेंद्र कुमार, विजय वर्मा, देवेंद्र सिंह, मुलायम सिंह, एस.के. सिंह ओ.पी निरंजन, उमाशंकर वर्मा, अवध बिहारी मौजूद रहे। संचालन महामंत्री कुंवर वीरेंद्र निरंजन एवं आभार अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा ने व्यक्त किया।  

नशीली दवाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध एक अभियान चलाया जाए: जिलाधिकारी झांसी

चित्र
जनपद की समस्त देशी-विदेशी शराब की दुकानों की सघनता से की जाए जांच, नकली शराब पाए जाने पर हो सख्त कार्यवाही - पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने में संयुक्त रूप से नारको-कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार जनपद में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री किसी भी हालत में नहीं हो इसे सख्ती से रोका जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थों के विक्रय और तस्करी पर भी उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए जीएसटी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े वाहनों की गंभीरता के साथ जांच की जाए ताकि अन्य प्रदेशों से परिवहन कर लाए जाने वाले मादक पदार्थों को जनपद में आने से रोका जा सके। उन्होंने बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि जनपद के मदजतल-चवपदज पर विशेष सतर्कता बरतते हुए वाहनों की चेकिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।        जिलाधिकारी ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध एक अभियान चलाया जाए जिसके अंतर्गत स्कूलों और का

इंसान की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, गायक जसवंत सिंह कलाकारों के लिए प्रेरणा स्रोतः डा. संदीप

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल वक्त का ये परिंदा रूका है कहाँ,  मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा।  चार पैसे कमाने मैं आया शहर,  गाँव मेरा मुझें याद आता रहा।  यह नज्म आप सभी ने जरूर सुनी होगी इसे गाया है प्रसिद्ध गजल गायक जसवन्त सिंह ने। झाँसी प्रवास के दौरान जसवंत सिंह संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संस्था के संस्थापक डा. संदीप सरावगी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। झाँसी में जन्मे जसवंत सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा झाँसी में ही ग्रहण की इसके बाद आप 1987 में फिल्म जगत में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चले गए शुरूआती उतार-चढ़ाव के बाद अपना मुकाम हासिल किया। जसवंत सिंह अब तक 1000 से भी ज्यादा गजलें और भजन गा चुके हैं, कुल 100 से भी ज्यादा एलबम हैं। शिखर, रिश्ता, कागज की कश्ती बारिश का पानी, पोट्रेट, तेरे खुश्बू में बसे खत, इत्यादि जसवंत सिंह के प्रसिद्ध एलबम हैं। हाल ही में तथास्तु इण्डिया के लिए संपूर्ण सुंदरकांड और टी-सीरीज के लिए एक गजल ये ताजगी ये नजाकत कहां से लाई हो गाई है। उन्होंने प्रसिद्ध गायक-गायिका अनुराधा पौडवाल, जगजीत सिंह, गुलाम अली, शेखर सेन, पंकज उधास, प

सैनिटरी पैड के प्रयोग की सलाह दी गई

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में जागरूक किया गया तथा सेनेटरी पैड वितरण किए गए महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा चलाए जा रहे दस्तक कार्यक्रम के तहत रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल, झांसी तथा गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल, झांसी में रेलवे कालोनी तथा स्टेशन की आस-पास रहने वाली बालिकाओं तथा महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में जागरूक किया गया और इस संबंध में सुझाव दिए गए। महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई तथा प्रति माह कपड़े की जगह सैनिटरी पैड के प्रयोग की सलाह दी गई। सैनेटरी पैड से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा, श्रीमती प्रीति खुराना, श्रीमती रीना पांडे, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल कोषाध्यक्षा, श्रीमती मनुश्री सैनी एवं संगठन की अन्य पदाधिकारी श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती अर्चना, श्रीमती प्रियंका केसरवानी, श्रीमती रचना चतुर्वेदी, श्रीमती मधुलिका, श्रीमती संगीता नामा, तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका

अबोध से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी जेल भेजा गया

चित्र
- सत्यप्रकाश मिश्र, ब्यूरो चीफ सोनभद्र  दुद्धी, सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में शनिवार की शाम एक पांच वर्षीय मासूम के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित बच्चे के माँ  तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध धारा 377 भादवि व 3(2) 4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण थाना दुद्धी पुलिस द्वारा शनिवार की रात्रि गस्त के  सुरागरसी जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की जो थाना दुद्धी मुकदमा दर्ज है व अभियुक्त 24 वर्षीय बृजेश कुमार गोंड पुत्र महेन्द्र सिंह गौड निवासी ग्राम मझौली थाना दुद्धी को कादल तिराहा पर खड़ा है। साधन पकड़ कर कही जाने के फिराक में है, इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष मय हमराह मुखबिर खास को लेकर रजखड तिराहे से पहले मुखबिर खास इसारा करके हट बढ़ गया हम पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से अभियुक्त को पकड लिया गया। नाम पता पूछ गया तो युवक ने अपना नाम बृजेश कुमार

नेशनल डिफेन्स एकेडमी में सी.एम.एस. के दो छात्र चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के दो मेधावी छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में अन्तिम रूप से चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के इन चयनित छात्रों में सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के छात्र सात्विक वर्मा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र यशवर्धन सिंह शामिल है। इन प्रतिभाशाली छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, ऑफीसर टास्क, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, सामाजिक कौशल एवं चिकित्सा परीक्षण आदि के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त करने की योग्यता अर्जित कर ली है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन होनहार छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कि सी.एम.एस. छात्रांे ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है।सी.एम.एस. परिवार को अपने इन होनहार छात्रों की सफलता एवं सेना में शामिल

उन्नाव महोत्सव-2023 में रफी साहब को गीत गाकर संगीतमय श्रद्धांजलि दी

चित्र
बालीवुड अभिनेता नवीन शर्मा और अभिनेत्री पूर्विका शर्मा ने अपने डांस और डायलाग से दर्शकों का मनोरंजन कराया -एजेके ‘जिमीबाबा’ उप संपादक भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर उन्नाव विकस संस्थान व उन्नाव महोत्सव समिति द्वारा उन्नाव महोत्सव-2023 का आयोजन 20 से 31 अक्टूबर, 2023 तक जी.आई.सी. ग्राउण्ड, उन्नाव में चल रहा है।  उन्नाव महोत्सव-2023 में बालीवुड अभिनेता नवीन शर्मा और अभिनेत्री पूर्विका शर्मा ने अपने डांस और डायलाग से दर्शकों का मनोरंजन कराया। अनुराग म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक सीताराम गुप्ता के संयोजन में लव-कुश ने म्यूजिकल सिम्फनी में अपनी पेशकश से सबको लुभाया। एक शाम रफी के नाम में अरूण गोस्वामी, अयाज फारूकी, अलकाब, शाश्वत त्रिवेदी, जिया भाई, शब्बीर ने रफी साइब द्वारा गाये गीत गाकर रफी साहब को संगीतमय श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर जिला जज व विधिक प्रतिकरण के सचिव मनीष निगम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया और उनके द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ आम जनमानस से लेने को कहा। प्रबन्धक अशोक पटेल शिवा, संयोजक डा. मनीष सिंह सेंगर, मुख्

उत्साह और श्रद्धा पूर्वक महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव मनाया गया

चित्र
उत्साह और श्रद्धा पूर्वक महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव मनाया गया, शोभायात्रा पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ मंदिरों में हुए धार्मिक कार्यक्रम, नंदनपुरा स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में आयोजन हुआ - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी महानगर में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी का जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया गया भक्तों ने शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुए जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र करोसिया की नेतृत्व में शोभायात्रा नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। महर्षि वाल्मीकि जी श्री राम सीता जी व अन्य भगवान के स्वरूपों की आरती की गई यात्रा के पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विशाल भण्डारा सहित अन्य कार्यक्रम भी हुए।  इस अवसर पर लखनलाल उस्ताद, रामस्वरूप मेट, बृजमोहन, रघुवीर पुजारी, अशोक क्रोशिया, महेश पहलवान, अरविंद पुजारी, महामंत्री धीरज चंदरिया, अखिलेश सरस आदि मौजूद रहे.। इधर डाक्टर भीमराव अंबेड

प्रधानमंत्री मन की बात सुनते भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता

चित्र
नगर पालिका क्षेत्र बरूआसागर के मोहल्ला मिलन शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री मन की बात सुनते भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति बरूआसागर जनपद झांसी नगर पालिका क्षेत्र की मोहल्ला मिलन शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनते भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष के साथ सुनी। रामकृष्ण पाल जी, घनश्याम दास कुशवाहा, मुन्नालाल प्रजापति, संतोष प्रजापति, नवल किशोर कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष श्री बलवान यादव, बूथ अध्यक्ष लालाराम कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष केशव प्रजापति उपस्थित रहे। प. शक्ति केंद्र प्रवासी रूपेश नायक ने वोटर सूची का वाचन किया।  

पी.ई टी. पहले दिन 14181 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

चित्र
डीएम-एस.एस.पी. ने निरीक्षण किया, कंट्रोल रूम केद्रों पर रखी नजर - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति झांसी महानगर, प्रारंभिक अहिता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस का महकमा अलर्ट मोड पर रहा डीएसपी भी परीक्षा केद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा कंट्रोल रूम से हर परीक्षा केंद्र पर निगाहें रखी गई जिले में 37 केद्रों में परीक्षा होनी थी, जिसमें कुल 33216 परीक्षार्थी शामिल होने थे। पहली पाली में 16608 में से 9471 परीक्षार्थी उपस्थित और 7137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे दूसरी पाली में 16608 में से 9565 परीक्षार्थी उपस्थित और 7043 अनुपस्थित रहे परीक्षा केद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी कैमरा से और कंट्रोल रूम से भी नजर रखी गई।  जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसएसपी राजेश एस ने नेशनल हाफिज सिद्दीकी इण्टर कालेज एसबीआई इण्टर कालेज और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया इसके अलावा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया परीक्षा केद्रों में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई मोबाइल इलेक्ट्रानिक उपकरण स्मार्ट वाच आदि बाहर ही र