उत्साह और श्रद्धा पूर्वक महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव मनाया गया
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
झांसी महानगर में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी का जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया गया भक्तों ने शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुए जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र करोसिया की नेतृत्व में शोभायात्रा नगर निगम स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। महर्षि वाल्मीकि जी श्री राम सीता जी व अन्य भगवान के स्वरूपों की आरती की गई यात्रा के पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विशाल भण्डारा सहित अन्य कार्यक्रम भी हुए।
इस अवसर पर लखनलाल उस्ताद, रामस्वरूप मेट, बृजमोहन, रघुवीर पुजारी, अशोक क्रोशिया, महेश पहलवान, अरविंद पुजारी, महामंत्री धीरज चंदरिया, अखिलेश सरस आदि मौजूद रहे.। इधर डाक्टर भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट खुशीपुरा की बैठक में सुरेश चंद्र गोपी धर्मेंद्र वर्मा ने बुंदेलखंड युवा समृद्धि संस्थान के कार्यालय में रवि त्रिपाठी मयंक श्रीवास्तव महेश पांडे ने जिला सहकारी विकास संस्था की डायरेक्टर लखन सिंह, आस्था, श्याम सुंदर तिवारी, टीकाराम पांचाल आदि ने महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा से मनाई। इधर उक्त प्रदेश है सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम झांसी कार्यलय पर जिला अध्यक्ष अशोक पाल की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई भक्तों ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर सुभाष मेट सुरेश ठेकेदार भगवान दास राजेश हवलदार कुलदीप हवलदार आदि मौजूद रहे किसी क्रम में नंदनपुरा स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सम्मान समारोह भी हुआ इस अवसर पर मंदिर के सेवादार महंत जगदीश सिंह, रेखा, अभिषेक, श्वेता, सुनील, ज्योति, शिवम, रमन निरंकारी आदि मौजूद रहे।