मालनपुर स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग तथा शेड का संस्थापन TWS स्विच संस्थापित किया गया
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में झाँसी मंडल के बिरलानगर, भिंड रेलखंड स्थित मालनपुर स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इसके साथ-साथ बिरलानगर उप रूट स्थित पाइंट स्विच संख्या 102 को आधुनिक TWS स्विच से बदला गया। टावर वैगन साइडिंग के मालनपुर में संस्थापित होने से मालनपुर से भिंड रेलखंड के मध्य कर्षण वितरण सम्बंधित रखरखाव कार्य कम समय में संभव हो सकेगा, तथा नियमित मेंटेनेंस में भी सुगमता होगी। अतः यह सुरक्षा की दृष्टि से अति उपयोगी साबित होगा। TWS (थिक वैब स्विच) स्विच के संस्थापन से रेल स्टाक तथा रेल के बीच सीधा क्लैंप लाकिंग प्रदान करता है और अधिक संरक्षा सुनिश्चित करता है, इसमें कम टूट-फूट होने से बार-बार अनुरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। यह स्विच तेज गति के दौरान ट्रेन का भार झेलने में पर्याप्त मजबूत होता है। उक्त कार्य अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक मिश्र तथा आर.डी. मौर्य वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकाम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, सहायक मंडल सिग्नल एवं टेलिकाम अभियंता अजय प्रताप यादव सहित पर्यवेक्षक व निरीक्षक के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।