औचक निरीक्षण में महिला बंदियों से जाना हाल-चाल, बीमार होने पर डाक्टर के आने की जानकारी ली

- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल 

जनपद झांसी जिलाधिकारी के अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।    

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार में निरूद्ध महिला कैदियों से बात की एवं उनका हालचाल पूंछा। जिलाधिकारी ने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया एवं बीमार होने पर डाक्टर द्वारा ईलाज मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि बीमार होने पर डाक्टर द्वारा उनका ईलाज किया जाता है। इस अवसर महिला बंदियों के बच्चों को गुब्बारे, चाकलेट एवं स्नैक्स वितरित किए। 

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कारागार में बनी सब्जी एवं दाल को देखा एवं उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके उपरान्त उन्होंने कारागार में बने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनके ईलाज के संबंध में जानकारी ली एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराये जाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान महिला-पुरूष बैरक का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को और बेहतर किए जाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्ध बंदियों से भी वार्ता की एवं उनसे कहा, यदि उन्हें ईलाज अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वह उन्हें बतायें। समस्या का तत्काल समाधान किया जायेगा। निरीक्षण के समय जेल चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ कारागार अधीक्षक उपस्थित रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार