इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की लाजवाब प्रस्तुतियों से अभिभूत हुए दर्शक

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की मेजबानी में इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ का लाजवाव प्रदर्शन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुआ, जिसमें 27 देशों के 300 से अधिक संगीतकारों ने एक साथ एक छत के नीचे वैश्विक धुनों व संस्कृतियों का अनुपम संगम प्रस्तुत कर दर्शकों  का मन जीत लिया। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस. ने इस अन्तर्राष्ट्रीय संगीत समारोह का उद्घाटन किया जबकि भारत में आस्ट्रिया की राजदूत सुश्री कैथरीन वाइजर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सी.एम.एस. ने संगीत के माध्यम से एकता, शान्ति व सौहार्द स्थापित करने की जो स्वस्थ पहल की है, वह स्वागत योग्य है। आज सारी दुनिया विज्ञान एवं टैक्नोलॉजी के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ी हुई है, परन्तु संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है। मैं इस वृहद आयोजन हेतु सी.एम.एस. परिवार को साधुवाद देता हूँ।

इस विराट लाइव कन्सर्ट में जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों की एकल व सामूहिक प्रस्तुतियों का ऐसा अद्भुद समाँ बाँधा कि दर्शक रोमांचित हो उठे । कन्सर्ट का नेतृत्व प्रख्यात संगीतज्ञ श्री विजय उपाध्याय ने किया, जिसमें वायलिन, वायलास, चेलोज, डबल बेस, हाप, बांसुरी, फ्रेन्च हार्न, ओब, क्लैरिनेट, ट्राम्बोन, ट्रम्पेट, टुबास, ड्रम, टिम्पनी आदि लगभग 100 वाद्ययंत्रों का उपयोग किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय आर्केस्ट्रा अनेकता में एकता का परिचायक है और ‘जय जगत’ अर्थात ‘समस्त मानवता का कल्याण हो’ की भावना पर आधारित है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि ‘कार्मिना बुराना’ अपने आप में लघु विश्व की अनूठी झाँकी है।‘कार्मिना बुराना’ की मेजबान सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या सुश्री निशा पाण्डेय ने भारी संख्या में उपस्थित दर्शको का हार्दक आभार व्यक्त किया।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार