बस ने साइकिल सवार छात्र को कुचला आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाया
- हरिसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ महोबा
पनवाडी, जनपद महोबा में राठ-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकरा आफतपुरा बस स्टैंड के पास रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मारकर कुचल दिया जिससे मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। जबकि बस चालक साइकिल को बस में फंसा कर तीन किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया समझाने पहुंचे दरोगा को भीड़ ने पिटते हुए खदेड़ दिया 3 घंटे तक लगे लम्बे जाम में सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे रहे परिजन दोसी चालाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे है। एसडीएम सीओ व प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन पर जाम खुला तब जाकर राहगीरों को राहत की सांस मिली और आवागवन बहाल हो सका।
पनवाडी थाना क्षेत्र के आफतपुरा गांव निवासी गोपी अहिरवार का पुत्र प्रिंस (13) कस्बे के एक निजी विद्यायल में कक्षा सात का छात्र था, प्रिंस दो बहनों में एकलौता भाई था सोमवार की शाम करीब 4 बजे सड़क किनारे साइकिल चला रहा था तभी राठ से सवारियां भरकर झांसी जा रही थी रोडवेज बस ने छात्र को टक्कर मार दी उछलकर गिरे छात्र को बस चालाक कुचलते हुए निकल गया जिससे प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकी उसकी साइकिल बस के आगे पहिये फंस जाने से तीन किलोमीटर तक घसीटती हुई चली गई। लोगों ने बस का पीछा कर उसे रूकवाया सूचना पर पहुंच पुलिस ने चलाक को हिरासत में लेकर बस को थाने में खड़ा कराया घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर नकरा आफतपुरा बस स्टैंड पर जाम लगा दिया जिससे सडक किनारे दोनों ओर वाहन फंस गए। सूचना मिलने पर जाम खुलवाने पहुंचे पनवाड़ी थाना, महोबा के दरोगा से आक्रोशित भीड़ ने हाथापाई करते हुए खदेड़ दिया जिससे दरोगा ने किसी तरह भागकर जान बचाई सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद क्षेत्रधिकारी हर्षिता गंगवार मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और लोगों को समझाकर शांत कराया तब जाकर कहीं 3 घंटे बाद रात्रि 8 बजे जाम खुल सका एसडीएम ने हाईवे पर ब्रेकर बनाने और दोषी ड्राईवर पर कई कार्रवाई का आश्वासन दिया।