डेगू का कहर नवजात शिशु की मौत परिजनों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
बरूआसागर जनपद झांसी नगर में डेंगू कहर दिखने लगा है, इसी के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई, साथ ही उस इलाके में कई परिवार डेगू की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं वहीं नवजात शिशु की मौत से पीड़ित परिवार ने नगर पालिका प्रशासन को सीधे लापरवाही के चलते जिम्मेदार ठहराया मिली जानकारी अनुसार नूतन विहार कालोनी निवासी शैलेंद्र अग्रवाल की एक वर्षीय पुत्री मिशिका की लगभग एक हफ्ते पहले बुखार आने से तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने झांसी निधि अस्पताल में इलाज कराया मिशिका की जांच होने पर पाया की मिशिका को डेंगू का लक्षण पाए गए हैं। लेकिन परिजनों की माने तो काफी इलाज की बावजूद मिशिका की शनिवार की दोपहर को उसकी दुखद मौत हो गई। मिशिका की मौत से पूरे परिवार सहित इलाके में कोहराम मच गया। उसकी मौत के बाद उसके पिता शैलेंद्र अग्रवाल में नगर पालिका प्रशासन पर अपनी पुत्री की मौत का ठीकरा फोड़ते हुए कहां, उनकी कालोनी में गंदगी का अम्बार लगा हुआ था, नगर पालिका को कई बार अवगत कराने की बावजूद भी साफ-सफाई नहीं कराई गई। जिसके कारण नूतन विहार कालोनी सहित आस-पास मच्छरों का प्रकोप बड़ गया और उसकी पुत्री भी डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं नूतन विहार कालोनी सहित आसपास के लोगों ने बताया कि साफ-सफाई व्यवस्था और दवा का छिड़काव ना होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया और लावा जमा होने से चलते लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।