पुलिस फायरिंग में जान गवाने वाले कार सेवक जगत प्रकाश अग्रवाल की खंडेराव गेट पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
30 अक्टूबर 1990 को पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले कर सेवक जगत प्रकाश अग्रवाल की खंडेराव गेट, झांसी पर लगी प्रीति मां पर अतिथियों ने माल्या पर किया। आयोजक प्रदीप सरावगी ने बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प लिए कारसेवा के लिए जा रहे कर सेवकों को रोककर झांसी में अस्थाई जिलों में रखा गया था। अयोध्या में कार सेवकों तत्कालीन सरकार के इशारे पर पुलिस ने कर सेवकों पर फायरिंग शुरू कर दी झांसी में खंडेराव गेट तिराहे पर शांतिपूर्वक मंदिर निर्माण के लिए यज्ञ कर रहे कर सेवकों पर भी फायरिंग की गई इसमें कार सेवक राम प्रकाश अग्रवाल, पप्पू राय, राजीव गुप्ता, हजारीलाल श्रीवास्तव आदि घायल हो गए जबकि पेट में गोली लगने से जगत प्रकाश अग्रवाल की मौत हो गई। खंडेराव गेट पर लगी उनकी मूर्ति पर सांसद अनुराग शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक रवि शर्मा, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, हरगोविंद कुशवाहा, नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक ने माल्यार्पण कियास इस दौरान संघ के कुलदीप, नरेंद्र गुप्ता, विहित के संगठन मंत्री निखिल, प्रभाकर अवस्थी, राजेंद्र कुशवाहा, यस राजपूत, जयदीप खरे, पियूष रावत, पुरूषोत्तम स्वामी मौजूद रहे।