छात्रों ने हेलमेट पहन रैली निकाली
घोरावल जनपद सोनभद्र के क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को यातायात का पाठ पढ़ाया
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
छात्रों ने हेलमेट पहन रैली निकाल सड़को पर चलने के नियमों को बताया। जनपद सोनभद्र के स्थानीय ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में यातायात माह के तहत जागरूकता रैली के अलावा मिशन शक्ति अंतर्गत छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया। विद्यालय परिसर से पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने यातायात माह के अंतर्गत छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्रों द्वारा हेलमेट पहन कर सड़क पर आने-जाने वाले बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की अपील की। छात्रों द्वारा सड़क के नियमों का उद्घोष करते हुए रैली निकाली। विद्यालय परिसर पर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए यातायात के नियमों को समझाया। बताया कि यातायात के नियमों के पालन से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। छात्रों को बताया गया कि जब भी उनके अभिभावक घर से निकलें उनको हेलमेट पहनने के लिए जरूर कहें। हेलमेट न पहनने के कारण दुर्घटनाओं में मौत तक हो जाती है। वहीं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। सड़क के नियम जीवन सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। छात्रों को नारी शक्ति मिशन से अवगत कराते हुए बताया गया कि गुड टच और बैड टच के बारे में सतर्क रहने की जरूरत है। छात्राओं को ऐसे मामलों में बेहत सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह से कोई अगर परेशान करता है तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। पुलिस उनकी मित्र होती है, जिससे अपनी बात रखनी चाहिए। बच्चों के लिए 1098 हेल्पलाइन नंबर होता है। जिसको किसी भी समय किया जा सकता है। वहीं 112, 1090, 1930, 108, 102 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग कुमार पांडेय, अमरेश चंद्र, अजय दुबे, अब्दुल्लाह, अंबुज वर्मा, मूलचंद त्रिपाठी, सीमा पांडेय, चंदों पांडेय, अनुप्रिया चैरसिया, रिया ऊमर, राजेश चैबे, अमरेश कुमार, अभय कुमार, गणेश कुमार, ऋषिकेश सिंह आदि रहे।