बुंदेलखंड के मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया

जनपद झांसी के 70 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया, ठेकेदार की चंगुल से बचकर निकलकर आया एक मजदूर ने  झांसी पहुंचकर प्रशासन को बताया आप बीती, जिलाधिकारी ने पुलिस से तलब की रिपोर्ट 

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

बुंदेलखंड के 70 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बना लिया गया, वहां उन्हें न मजदूरी दी जा रही है किसी तरह ठेकेदार की चंगुल से बचकर निकलने दिया जा रहा है। एक मजदूर झांसी कलेक्ट्रट पहुंचकर जिला प्रशासन झांसी को आपबीती सुनाई उसने साथी श्रमिकों को मुक्त करने की मांग की। इस मामले में जिलाधिकारी ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है ढाई महीने पहले महाराष्ट्र से आए दो ठेकेदार पप्पू और अतुल सकरार की आदिवासी बस्ती में पहुंचे थे। यहां उन्होंने मोहल्ले के लोगों को बताया था की पूरे महाराष्ट्र में निर्माण कार्य के लिए मजदूरों की आवश्यकता है। रोजाना 400 रूपये दिहाड़ी दी जाएगी साथ ही रहने-खाने का भी इंतजाम किया जा रहा जाएगा। उस पर बस्ती के 70 महिला-पुरूष उनके साथ चलने को तैयार हो गए थे, ठेकेदार सभी को ट्रक से महाराष्ट्र के पूरे जिले के थाना इंदिरापुरी के गांव तितली ले गया था। वहां लगातार वह लोग 2 महीने तक काम करते रहे, मजदूरी मांगने पर 50-100 रूपया थमा दिए जाते थे। इसके बाद तकरीबन 15 दिन पहले ठेकेदार मजदूरों को धोखे में रखकर रात में ट्रैक्टर-ट्रालियों में बैठ कर कर्नाटक ले गए वहां उन्हें जिला बेलगांव के गांव उकेरी में अस्पताल परिसर में बन रही पानी की टंकी के निर्माण में लगा दिया गया, यहां मजदूरों से सुबह से लेकर देर शाम तक काम कराया जा रहा है उन्हें एक पैसा भी नहीं दिया जा रहा है। खाने-पीने का इंतजाम करने से भी ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। यहां तक के ईंधन के ठेके के लिए ठेकेदार लकड़ी तक का प्रबंध नहीं कर रहा है, मजदूरों को भूखा रखकर उनसे पूरे दिन काम लिया जा रहा है। बंधक मजदूरों में से एक नसीब खान किसी तरह ठेकेदारों के चंगुल से बचकर निकल आया, वह बस्ती के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच और जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा बताई उन्होंने साथी मजदूरों  को मुक्त कराने की मांग की। झांसी के सकरार थाने से रिपोर्ट मांगी गई है, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा, जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार