भारत की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डालर तक पहुचाने का रास्ता सहकारिता से ही सम्भव है: भानुप्रताप वर्मा
केन्द्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने सहकारी सप्ताह की विचार गोष्ठी में किया आहवाहन
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल
भारत की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डालर तक पहुचाने का रास्ता सहकारिता से ही सम्भव है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस मन्त्र को साकार करने के लिये उत्तर प्रदेश की सहकारी समितियां जी-जान से जुटी हुयी है। यह उद्गार झांसी में केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने प्रदेश भर में मनाये जा रहे 70वें सहकारी सप्ताह के अन्तर्गत दीनदयाल सभागार, झांसी में हुयी विचार गोष्ठी में व्यक्त किये।
इससे पूर्व झांसी-ललितपुर क्षेत्र क सांसद पं. अनुराग शर्मा, उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के अघ्यक्ष चैधरी यशवीर सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती जयति श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक रामप्रकाश, शिक्षाविद डा. नीति शास्त्री, झांसी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, सहकार भारती के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह जादौन आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर विचार गोष्ठी की औपचारिक शुरूआत की। कायर्क्रम में सी.एल. एण्ड डी.एफ. के प्रबन्घ निदेशक रामप्रकाश ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुये प्रदेश में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर और अपर मुख्य सचिव बी.एल. मीणा के निर्देशन में सहकार से समृद्धि कायर्क्रम के अन्तर्गत चल रहे पैक्स समितियों में दो दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों और व्यवसाय वृद्धि को लेकर चल रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी देते हुये लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सहकारी गीत के साथ शुरू हुये इस कार्यक्रम में शिक्षाविद डा. नीति शास्त्री ने महिलाओं और युवाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहकारी समितियों के माध्यम से कैसे लाभान्वित किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला। सांसद डा. अनुराग शर्मा ने देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहकारिता विभाग में उठाये गये कदमों को एक अभूतपूर्व प्रयास बताते हुये कहा, कच्छप गति से चल रहे देश की सहकारिता को अमित शाह जी ने पंख दे दिये है। परिर्वतन दिखायी देने लगा है। सीएलडीएफ के अध्यक्ष चैधरी यशवीर सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी सहकारिता बन्धुओं से अवाहन करते हुये कहा, वो नये विजन के साथ समितियों के साथ जुडे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडकर लाभान्वित करे। संयुक्त निबन्धक सहकारिता झांसी मण्डल उदयभानु ने बताया कि विभाग में सदस्यता अभियान से काफी संख्या में कमजोर वर्गो के लोग और कृषक बन्घु सदस्य बने है जिन्हे शासन की योजनाओं के लाभ मिलने भी लगे है। कार्यक्रम का सफल संचालन लेखा परीक्षा अधिकारी डा. अनूप कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में चित्रकूट मण्डल के सयुक्त निबन्घक वीरेन्द्र बाबू दीक्षित, महोबा केे सहायक निबन्धक आर.पी. गुप्ता, चित्रकूट के सहायक निबन्धक नीरज शुक्ला, जालौन के सहायक निबन्धक कपिल यादव, ललितपुर के ए.आर. अशोक यादव, झांसी के ए.आर. हिमान्शु कुमार, जिला सहकारी बैंक जालौन के अघ्यक्ष बृजभूषण सिंह, महोबा बैंक के अघ्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, कृभको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्घक ए.के. गुप्ता, जिला प्रबन्घक ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला प्रबन्घक पीसीएफ सौरभ यादव, शिवपाल यादव, सचिव महा प्रबन्घक झांसी कुलदीप सिंह, जालौन सगीरूददीन सिददीकी, ललितपुर पंकज कुमार, अपरजिला सहकारी अधिकारी विनय तिवारी, राजीव सिंह, अजेर्न्द्र सिंह, श्रीमती गीतांजलि राय, नीलम वर्मा, निमिषा शर्मा, दीपमाला, मोनिकर शिवहरे, संतोष शाक्यवार, प्रमोद मिश्रा, शिवनारायण खरेे, नीतेश श्रीवास्तव, शाखा प्रबन्घक मोतीलाल, संजीव सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह, अजय यादव, अलौकिक प्रताप सिंह गौर, अजय निरंजन, गौरव कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह सूयर्वंशी, सुनील चैधरी, अनन्त वर्मा एवं आशुतोष शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। चित्रकूट मण्डल से सहकारी संचालक जगदीश प्रसाद, चक्रपाणि अवस्थी, संतोष वर्मा, दिनेश कुमार, कल्यान सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, गणपति तिवारी, जयकरन अरूणोदय कुमार और नीरज सिंह उपस्थित रहे। अन्त में सीएलडीएफ के प्रबन्ध निदेशक रामप्रकाश द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।