जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई संपन्न

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु

झांसीरू- विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गयी।

      बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की विभागवार समीक्षा की, उन्होंने ऐसे 04 विभाग जिन्होंने अभी तक शत प्रतिशत जियो टैगिंग नहीं की है उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया और किए गए पौधारोपण के सापेक्ष शत प्रतिशत जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में अभी 98.06ः  जियो टैगिंग की गई है, इसे जल्द ही शत प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को वृक्षारोपण के सापेक्ष शत प्रतिशत जियो टैगिंग किए जाने के निर्देश दिए। पौधारोपण की समीक्षा करते हुए उन्होंने पर्यावरण विभाग 79.83ः, बेसिक शिक्षा 78.42ः,  उद्यान विभाग 74.06ः एवं कृषि विभाग 89.76ः को पौधारोपण के सापेक्ष जल्द ही शत प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

         जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहां की विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने 15 नामित अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण सत्यापन रिपोर्ट न देने पर फटकार लगाते हुए अंतिम अवसर देते हुए समस्त विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जो पौधारोपण किया जा चुका है, उस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण किए गए पौधों को सुरक्षित रखने के सभी इंतजामात किए जाएं ताकि वह जीवित रह सकें। 

      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय,प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी श्री विनोद कुमार, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार,उपायुक्त मनरेगा श्री शिखर श्रीवास्तव, डीपीआरओ श्री जे आर गौतम, डीएसओ श्री उमेश कुमार, वन निरीक्षक श्री अमित कुमार शर्मा सहित उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, विद्युत विभाग,चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार