कृषकों में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी: जिलाधिकारी झांसी
उर्वरकों का वितरण जोत के आधार पर शत-प्रतिशत पीओएस मशीन के माध्यम से ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल
जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार ने जनपद में उर्वरक की उपलब्धता और बिक्री की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी सूरत में उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी।
समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपूर्तित उर्वरकों के बिक्री से जुड़े समस्त विक्रेता उर्वरकों का वितरण जोत के आधार पर शत-प्रतिशत पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से ही उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित की जाय। यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा बिना खतौनी प्राप्त किये उर्वरकों की बिक्री की जाती है, तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उर्वरक आपूर्तिकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि जनपद में किसी भी डीलर द्वारा नकली उर्वरक बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1885 का उल्लंघन मानते हुए सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल उनकी डीलरशिप निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद को प्राप्त होने वाली उर्वरकों का स्थानीय मांग के अनुरूप कृषकों में समान रूप से वितरण को सुनिश्चित किये जाने हेतु कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों को बिक्री केन्द्र पर तैनात किया गया है, ये कार्मिक अपनी उपस्थिति में गुणवत्तायुक्त शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों का वितरण कृषकों के बीच कराना सुनिश्चित करायेंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा कालाबाजारी, स्टाक होल्डिंग, नकली उर्वरकों की बिक्री एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री आदि का मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए त्वरित विभागीय कार्यवाही करायी जाय। जनपद में कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन सतत् प्रयत्नशील है जनपद के कृषकों में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। शिकायत प्राप्त होने पर उर्वरक विक्रेताओं के ऊपर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
रबी सीजन की शुरू होते ही जनपद में डीएपी की मांग काफी बड़ जाती है, जिसकी पूर्ति करने के लिए खाद विक्रेता नकली खाद का कारोबार करने लगते हैं, जिस पर शासन स्तर खाद के नमूने लेते हुए इन खाद की दुकानों छापे लगाए जाने के निर्देश दिए गए है।
जिसके आधार पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार बबीना विकास खंड में श्रीमती सुमन, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग ए एवं दीपक कुशवाहा विषय वस्तु विशेषज्ञ की टीम द्वारा एवं इसी प्रकार मऊरानीपुर विकासखंड में पवन मीणा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग एवं देवराज खाद संग्रहकर्ता की टीम के साथ सभी विकास खंडों में नामित टीमों द्वारा उर्वरकों के सैंपल लिए गए।
इसके पूर्व जनपद के बीज विक्रेताओं के यहां से रबी फसलों के बीज के सैंपल लिए जा चुके है। जिन्हे जांच हेतु विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजा जा चुका है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में उक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।