सड़क सुरक्षा नियमों की छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई
विद्यालय में यातायात सुरक्षा जागरूकता माह का अभियान चलाया गया
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आपातकाल के लिए हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी गई
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज दुद्धी जनपद सोनभद्र में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल की अगुवाई में यातायात सुरक्षा माह के तहत सड़क पर चलते समय किन-किन सावधानियां का ध्यान रखा जाए इसके लिए यातायात पुलिस कर्मी द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। सड़क पर चलते समय सड़क के किनारे पटरी पर बाई और चलने, ट्रैफिक सिग्नलों एवं ट्रैफिक प्रतीक चिह्नों का पालन करने की सुरक्षा के मद्देनजर सुझाव दिया। साथ ही छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत आपात स्थिति में डायल हेल्पलाइन नंबर 112, 1079, 1090 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी थाना अध्यक्ष दुद्धी नागेश सिंह, महिला थाना प्रभारी दुद्धी सविता सरोज द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान का प्रदर्शनी भी लगाया गया जिसका अवलोकन पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव सहित विद्यालय के अध्यापकगण व पुलिस कांस्टेबल सहित महिला आरक्षी भी मौके पर मौजूद रहीं।