अनुराग मौय ने 120 kg. उठाकर किया गोल्ड मेडल अपने नाम किया
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
सोनभद्र नगर के स्वामी विवेकानंद से आयोजित जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल से अनुराग मौर्य ने सब जूनियर पावरलिफ्टिंग में सबसे छोटे बाडी पहलवान ने भी भाग लिया और 14 साल की उम्र में ही बाडी वेट 55 kg. और 120 kg. उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सनबीम स्कूल का नाम रोशन किया। वही वहां मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य कोच अध्यापकों ने उनके इस कर्तब से भौचक रहते हुए उनकी तारीफ की और अच्छे प्रदर्शन करने को भविष्य में शुभकामनाएं दी गई वह मौजूद महिला पहलवानों ने भी उत्साहवर्दन करते हुए मनोबल बढ़ाया।