मेरठ ने रार्टसगंज को 51 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
23 वां चैधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में मेरठ व डाक्टर एच.पी. सिंह क्रिकेट एकेडमी रावर्टसगंज के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि पंकज सिंह व व्यापार मंडल शाहगंज के अध्यक्ष राजकुमार केसरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मेरठ टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। विपक्षी टीम को 159 रनों का लक्ष्य दिया मेरठ टीम से बल्लेबाजी करते हुए एस पटेल ने 42 गेंट पर 6 चैक एक छक्के की मदद से 62 रन श्रीकांत ने 37 गेंद पर चार चक्के की मदद से 39 रन तुषार त्यागी ने 6 गेंद पर दो चैके एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए। रावर्टसगंज टीम से गेंदबाजी करते हुए सुभाष ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट रोहित ने तीन ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी रावर्टसगंज की टीम ने। 15.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन ही बनाए इस मैच को मेरठ ने 51 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया रावर्टसगंज टीम से बल्लेबाजी करते हुए राघव ने 13 रन मनीष ने 12 रन बनाए। मेरठ टीम से गेंदबाजी करते हुए अजय यादव ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट ऋषभ ने 3.1 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट शिवम ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किया। इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार एस पटेल को प्रकाश पाली क्लीनिक के डाक्टर एचपी सिंह द्वारा दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर नौशाद खान व सुरेश सिंह रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता ने स्कोरिंग प्रियांशु जायसवाल ने किया। इस मौके पर माला चैबे, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश सिंह पटेल, इरसान खान, नारायन सोनी, संतोष पटेल, बाबू हाशमी, गोलू केसरी, शाहरूख खान, सिंटू सिंह, अफजल खान, छोटू पटेल, सुनील सिंह, कन्हैया सिंह, रसूल खान, आसिफ खान, प्रशांत केसरी, शुभम सोनी, वकार यूनुस, अनिल श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।