डीएम ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा जरूरतमंदों को दिये कंबल

जिला अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने शीतलहर व ठंड को देखते हुए शुक्रवार की देर रात को रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर में जल रहे अलाव की जानकारी लेने के साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने शहर में अस्पताल चौराहा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सुपर मार्केट सहित आधा दर्जनों रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अलाव सभी प्रमुख चौराहों पर नियमित रूप से जलते रहे। 

जिससे ठंड में किसी को परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंदों को जागरूक किया जाए कि वह खुले आसमान के नीचे ना सोये, उनके लिए रैन बसेरों का निर्माण किया गया है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार