ऐसा बनकर आओ कि हम आपका स्वागत करें: गौरी राठौर
बीडीओ ने पीएम श्री विद्यालय बेला टेकई में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों से की अपील
बच्चों की प्रस्तुति देख सभी ने की सराहनाजनपद रायबरेली के राही विकासखंड के बेला टेकई गांव में शासन द्वारा चयनित पीएम श्री विद्यालय में बड़े हर्षाेलास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर और खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं का लाभ लें और बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। बीडीओ ने बच्चों से कहा, ऐसा बन कर आओ कि हम आपका स्वागत करें। इस पीएम श्री स्कूल में बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया है वह कबीले तारीफ है। विद्यालय में योग्य शिक्षक हैं उनका लाभ लें। इस अवसर पर बीडीओ ने ऐसे जागरूक अभिभावकों को सम्मानित किया जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में आगे रहते हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा ने कहा, विकास खण्ड के 42 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी जिनमें बेला टेकई, बेलाभेला में स्मार्ट क्लास बन रहे हैं। कंप्यूटर द्वारा शिक्षा दी जाएगी। हमने शासन से बेंच डेस्क की मांग की है। कंप्यूटर की व्यवस्था होने के बाद हम पब्लिक स्कूलों की तरह हम सुविधा देंगे। उन्होंने बच्चों द्वारा नाटय मंचन प्रस्तुति का बखान भी किया। बीईओ ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल गेट तक अवश्य छोड़े।
सीडीपीओ राही ने कहा, पहले की अपेक्षा परिषदीय स्कूलों में अब सुधार हो रहा है, बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। अतिथियों ने विभिन्न प्रतिगिताओं में प्रतिभाग किए 84बच्चों को मेडल पहना कर प्रोत्साहित किया। पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंशाराम यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा अभिषेक द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर सीडीपीओ सरेनी संजय सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा गजेंद्र सिंह, मंत्री दिलीप गुप्ता, जूनियर संघ के अध्यक्ष रमेश सोनकर, ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सिंह, लेखाकार सीडी सिंह, एआरपी डा. विनीत त्रिवेदी, ए.आर.पी. योगेंद्र मिश्र, शिक्षकों में आरबी सिंह, राहुल सिंह, विजय सिंह, आशीष साहू, मंजरी तिवारी, अभिषेक अग्रहरि, राजश्री त्रिपाठी, रेनू सिंह, सुनील गुप्ता, मनीष दीक्षित, अलका सिंह, अनिल यादव, दीपक दुबे, अभिषेक सिंह, अंकित रस्तोगी, एसएमसी अध्यक्ष राजरानी, गीता यादव, लीना कनौजिया, रामकेश, राम केवल, ब्रजश्ेा मौर्य, सुभाष कुमार समेत ग्राम सभा के तमाम अभिभावक मौजूद रहे।