अन्याय एवं तानाशाही के विरोधी थे लोकबंधु राजनारायण: वीरेन्द्र यादव

समाजवादी आन्दोलन के प्रमुख नायक, रायबरेली के पूर्व सांसद, देश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लोकबन्धु राजनारायण की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में उनके चित्र पर माल्र्यापण कर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मनाई गई, इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा, लोकबन्धु राजनारायण जहाँ भी अन्याय होते दिखा, विरोध में खड़े हो जाते थे। डा. लोहिया के नेतृत्व में उन्होंने समाजवादी आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी किया। आजादी के आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी करते हुए अनेकों बार जेल गये। देश के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उन्होनें गाँव-गाँव चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने की पहल किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष डी.पी. पाल ने कहा, आजादी के बाद भी वे आन्दोलनकारी राजनीति से विमुख नहीं हुए। आन्दोलनों के सिलसिले में वह आचार्य नरेन्द्र देव, डा. लोहिया एवं जय प्रकाश नारायण की अगुवाई में सोशलिस्ट पार्टी में रहकर कार्य किया, उनका एक पैर रेल में तो दूसरा जेल में रहता था। उन्होनें काशी मन्दिर में दलितों के प्रवेश की पाबन्दी का विरोध किया।  

वरिष्ठ नेता नैय्यर इस्लाम ने कहा, भाजपा की तानाशाही एवं हठधर्मिता के राज में लोकबंधु राजनारायण का स्मरण होना प्रासंगिक है। वह बेबाक एवं न्यायप्रिय राजनेता थे।

कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद ‘रज्जू खान’ ने करते हुए कहा, हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाजवाद को मजबूत करना है।

विचार गोष्ठी को हसीन अहमद, शिव नारायण सिंह, मो. अरशद खान, चै. सुरेश निर्मल, कल्लू चैधरी, राकेश यादव, रवीन्द्र सिंह, राजीव गौतम, विनय यादव, फहीम अहमद, गंगा प्रसाद यादव, अवतार सिंह मोंगा, विश्वास त्रिवेदी, गोविन्द सिंह, शकील मंसूरी, रामकिशोर पुजारी, रेहान कजियाना, चै. अरविन्द निर्मल, अरूण प्रताप, संदीप शुक्ला ने सम्बोधित कर लोकबन्धु राजनारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किये।  

इस अवसर पर मो. सिद्दीक, चन्द्र प्रकाश आजाद, भानु प्रताप सिंह, लवकुश सिंह, देवतादीन यादव, आशुतोष कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा लोकबंधु राजनारायण के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार