मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में सी.एम.एस. छात्र ‘स्टेट चैम्पियन’
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ के कक्षा 8 के छात्र कार्तिकेय श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय एबेकस एवं मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में ‘स्टेट चैम्पियन’ का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक प्रोग्राम यूनिवर्सल कान्सेप्ट ऑफ मेन्टल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस - यूपी चैप्टर) के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के 29 जिलों के 1100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने महज 8 मिनट में 200 सवालों के सटीक जवाब निकालकर गणित में अपनी महारत सिद्ध करने के साथ ही बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने कार्तिकेय की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए चैंपियन्स ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।