बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की हुई

बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर के दरवाजे और खिड़की उखाड़ ले गई पुलिस, बिना बुलडोजर गिराया जाएगा मकान

- मनोज मिश्रा

देश का बहुचर्चित उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कुर्की की कार्रवाई की। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में फरारी काट रहा है। गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को प्रयागराज विकास प्राधिकरण मदद लेनी पड़ी।

गुड्डू मुस्लिम के चकनीरातुल चकिया में मकान में कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे पहले पीडीए ने मकान को अवैध निर्माण बताते हुए सील कर दिया था। पुलिस ने भी मुनादी कराई थी। अब कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। गुड्डू मुस्लिम के घर का सामान थाने पर रखवाया जाएगा।

पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के दौरान गुड्डू मुस्लिम का पूरा घर खंगाल डाला। पुलिस ने घर में लगे दरवाजों और खिड़कियों को उखड़वा लिया। टूटी चारपाई भी पुलिस साथ ले गई। घर को खाली करवाने के बाद इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के अवैध मकान को हथौड़े से ढहाया जाएगा, जिसके लिए आठ मजदूरों को काम पर लगाया जाएगा। बमबाज गुड्डू मुस्लिम के अलावा माफिया अतीक अहमद के चार अन्य करीबियों को भी पीडीए ने नोटिस जारी किया है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार