समाज में एक-दूसरे का दर्द महसूस करने वाले लोग मौजूद हैं
सर्द रात में ठिठुरते बदन पर जब युवाओं ने डाला कम्बल तो हुई दुआओं की वारिश गरीबों के चेहरे पर आयी मुस्कान
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु
बरूआसागर जनपद झांसी नगर क्षेत्र में भाजपा झांसी-ललितपुर सांसद डा. अनुराग शर्मा के कर कमलों में भाजपा के युवा कार्यकर्ता उद्भव दीक्षित, उदय नारायण पांडे, राहुल वर्मा, राजीव सेन ने नगर क्षेत्र बरूआसागर में कम्बल देकर कर खुले आसमां के नीचे रात गुजारते गरीब, असहाय, बेसहारा, विधवा महिला व पुरूषों को अहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई। बरूआसागर क्षेत्र के युवाओं ने जिन्होंने सर्द रातों में फुटपाथ पर ठिठुरते मेहनतकशों के बदन पर जब कम्बल डाला तो उन्हें सहसा विश्वास नहीं हुआ कि आज के जमाने में ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिन्हें दूसरों की परिस्थितियों का अहसास होता है।
भाजपा के झांसी-ललितपुर सांसद के द्वारा मानव सेवा कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा सर्दी में ठिठुरते गरीबों असहायों के चेहरे पर मुस्कान ला दी, कम्बल वितरण कर खुले आसमा के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह अहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई और आज भी समाज में एक-दूसरे का दर्द महसूस करने वाले लोग मौजूद हैं।