जनहित में प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए: ओम प्रकाश यादव

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

शाहगंज जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड घोरावल अंतर्गत रावर्टसगंज-घोरावल मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत ओड़हथा (शाहगंज) में स्थापित सरकारी हैण्ड पम्प और पानी की टंकी गत कई महीनों से खराब हालत में पड़ा रहा। जिसके कारण मोहल्ले वालों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ता था। जबकि इस संबंध में सम्बंधित ग्राम पंचायत प्रधान को कई बार उनसे फोन पर और उनके घर जाकर अवगत कराया गया, किंतु आश्वासन के सिवाय कुछ भी हाथ नहीं लगा। थक-हार कर मोहल्ले वालों ने स्वयं हैण्ड पम्प मरम्मत कार्य का जिम्मा लेते हुए कार्य शुरू किया था, इसी दौरान जमगांई के युवा समाज सेवी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव कहीं जा रहे थे उनकी निगाह काम कर रहे लोगों पर पड़ी, जिसमें उनके कई मित्र थे रूक कर हाल-चाल जानने लगे। जिसमें बताया गया कि ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चैधरी (अधिवक्ता) (ओड़हथा) जनहित के कार्यों में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं, इस बात को सुनकर दूसरे ग्राम पंचायत जमगांई (ब) के युवा प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने हैण्ड पम्प मरम्मत कार्य में लगने वाला सभी खर्च स्वयं देते हुए जनहित में पुनीत कार्य करते हुए प्रसंशा और प्रेरणा के सुपात्र बन गए। इस मौके पर पूर्णतया श्रमदान करने वाले लोगों में संतोष कुमार नागर, रामकेश विश्वकर्मा, शिव पूजन विश्वकर्मा, राजन चैधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य, डाक्टर श्याम सुन्दर यादव, डब्लू भारती, शुभम् केसरी, गुलाब विश्वकर्मा मिस्त्री आदि शामिल रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार