सीनियर डाक्टर प्रमोशन औपचारिकतायें कब पूरी होगी?
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु
झांसी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले चार सीनियर डाक्टर प्रमोशन की कतार में हैं। प्रमोशन होने पर इनका कार्यकाल तीन साल घट जएगा और वह 62 साल की उम्र में ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके चलते चारों चिकित्सकों की फाइल पांच महीने से आगे ही नहीं बढ़ पा रही है।
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में स्थायी नियुक्ति पर 28 चिकित्सक सेवायें दे रहे हैं। इनमें दो सर्जन हैं और अन्य मेडिसन व ईएनटीं चिकित्सक हैं। इनके अलावा 20 चिकित्सकों को अनुबंध पर नियुक्ति मिली हुई है। जिला अस्पताल से स्थायी चिकित्सक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की संख्या घटती जा रही है।
अब विभाग के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई कि महत्वपूर्ण पदों पर तैनात लेवल चार के चिकित्सक प्रमोशन की रेस में हैं। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधाकर पांडेय, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्स अधीक्षक डा. पी.के. कटियार, जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमन और सीनियर फिजीशियन डा. रेखा रानी शामिल हैं।
अगर इन चिकित्सकों को लेवल पांच में प्रमोशन मिलता है तो उनका कार्यकाल 62 साल की उम्र में ही समाप्त हो जायेगा। अगर वह लेवल चार पर ही रहते हैं तो फिर 65 की उम्र तक सेवाएं दे सकेंगे ।
हालांकि जिस तरह उक्त चिकित्सकों की फाइल रेंग रही है उससे उम्मीद जतायी जा रही है कि इन चिकित्सकों का कार्यकाल 65 साल तक की आयु तक बढ़ सकता है। बता दें कि 24 साल की सेवाएं देने के बाद चिकित्सकों को प्रमोशनं देने का नियम है ।