प्रधानमंत्री के रोड शो में लोगों ने उन पर फूल बरसाए
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा, अयोध्या मे आज यहां प्रगति का उत्साह है, कुछ दिन बाद परंपरा का उत्सव होगा
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्याअयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या धाम के दौरे पर आए और यहां उन्होंने 8 किलोमीटर लम्बा रोड शो किया लोगों ने उन पर फूल बरसाए इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया प्रधानमंत्री ने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई मोदी एक दलित धनीराम मांझी के घर भी पहुंचे इसके बाद पीएम ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम का इनागरेशन किया इसके अलावा मोदी ने 15 हजार 700 करोड़ के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में प्रगति का उत्साह है कुछ दिन बाद परंपरा का उत्सव होगा श्री मोदी तीसरी बार राम नगरी पहुंचे पहली बार वह 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर, 2022 को दीपोत्सव में हिस्सा लिया था उज्ज्वला की 10 करोड़वीं लाभार्थी से मिलना सौभाग्य मोदी बोले, मुझे यहां एक और सौभाग्य मिला है मुझे खुशी है कि उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने का मौका मिला। 22 जनवरी के बाद एक बार अयोध्या जरूर आएं मोदी बोले, अयोध्या में हो रहे निर्माण हर राम भक्त के लिए भगवान के दर्शन को और आसान बनाएंगे ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आया है हमें देश के लिए संकल्प लेना है खुद को नई ऊर्जा से भरना है मैं भारत के 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं जब 22 जनवरी को अयोध्या में राम भगवान विराजमान हों तब राम ज्योति जलाएं दीपावली मनाएं 22 जनवरी को सभी का अयोध्या आना संभव नहीं है।
यहां का पूरा कार्यक्रम हो जाने के बाद एक बार परिवार के साथ अयोध्या जरूर आएं प्रभु राम को तकलीफ हो ऐसा हम भक्त कभी न सह पाएंगे हमने 550 साल इंतजार किया है कुछ दिन और करें ट्रेनों की त्रिशक्ति से रेलवे का कायाकल्प होगा यहां हर तरह का काम करने वाले छोटे-मोटे दुकानदार भाइयों की आय बढ़ेगी वंदे भारत, नमो भारत के बाद एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है इसका नाम अमृत भारत रखा है ये तीनों ट्रेनों की त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है कि ये पहली अमृत भारत अयोध्या से गुजर रही है ये रामलला के दर्शन को ओर सुगम बनाएगी यह एयरपोर्ट दुनिया को भव्य राम मंदिर से जोड़ेगा अयोध्या को स्मार्ट बना रहे हैं आज यहां सड़कों का चोड़ीकरण, फुटपाथ, फ्लाईओवर बन रहे हैं। इसे आसपास के जिलों से जोड़ने यातायात के साधनों को सुधारा जा रहा है मुझे खुशी है कि एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा है उन्होंने हमें रामायण के जरिए राम से परिचित करवाया उनके लिए राम ने कहा था- तुम त्रिकाल दर्शी मुनिनाथा, बिस्व बदर जिमि तुम्हरे हाथा ऐसे महर्षि के नाम एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा रामायण वो ज्ञान मार्ग है जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है यह एयरपोर्ट दुनिया को दिव्य भव्य-नव्य राममंदिर से जोड़ेगा अयोध्या को आधुनिकता से जोड़ेंगे प्राचीन काल में अयोध्या कैसी थी इसका वर्णन खुद महर्षि वाल्मीकि जी ने विस्तार से किया है वे बताते हैं कि महान अयोध्या धन-धान्य से परिपूर्ण और समृद्धि के शिखर पर थी यहां ज्ञान और वैराग्य तो था ही, वैभव भी शिखर पर था हमें उसी पहचान को आधुनिकता से जोड़कर सामने लाना है देश को विकास और विरासत आगे ले जाएगी आज के भारत का मिजाज अयोध्या में स्पष्ट दिखता है विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है यही तो भारत है विकास और विरासत की साझा ताकत भारत को सबसे आगे ले जाएगी 30 दिसंबर की ये तारीख ऐतिहासिक रही है।
आज ही के दिन 1943 में नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर भारत की आजादी का जयघोष किया था ऐसे पावन दिन पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं आज विकसित भारत के निर्माण के गति देने के अभियान को अयोध्या से नई ऊर्जा मिल रही है पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है मैं भी उतना ही उत्सुक हूं भारत की मिट्टी के कण और जन-जन का मैं पुजारी हूं उत्साह उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा था प्रधानमंत्री मोदी ने 15 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया देश-दुनिया को अतिथि देवो भव का भाव दिखाएंगे- सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 22 जनवरी के बाद अयोध्या को अतिथि देवो भव का नया अनुभव देश-दुनिया को कराना है इसके लिए हमें उसी तत्परता और जोश के साथ काम करना है कभी अयोध्या का नाम लेने में लोग संकोच करते थे भगवान राम त्रेता में पुष्पक से अयोध्या आए होंगे आज उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात भी अयोध्या को दी है ये वही अयोध्या है जहां का नाम लेने में लोग संकोच करते थे, आने की बात तो दूर थी आज यहां सबसे ज्यादा बार आने वाले लोगों में भी पीएम का नाम सबसे पहले है अवधपुरी प्रभु आवत जानि, भई सकल शोभा के खानी 22 जनवरी को 500 साल का इंतजार समाप्त होने जा रहा है प्रधानमंत्री का संकल्प था कि अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाएंगे आज आपने देखा होगा, वे ये संकल्प पूरा करने वाले हैं रेल मंत्री अश्विनी 2009 से 2014 तक यूपी के लिए रेलवे का बजट 1109 करोड़ होता था आज मोदी जी उत्तर प्रदेश को रेलवे के लिए 17 हजार करोड़ देते हैं सिंधिया ने कहा, जो प्रभु श्री राम के अस्तित्व से इनकार करते थे, उनका कहीं पता नहीं है अब मोदी जी की गारंटी की गारंटी का युग है सिंधिया ने कहा, केदारनाथ धाम हो काशी विश्वनाथ कारिडोर हो, महाकाल लोक हो, मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का अवलोकन भी किया नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन।