धूमधाम से संत गाडगे बाबा की148वीं जयंती मनाई गई
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल
सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत व स्वच्छता अभियान के प्रथम जनक संत श्री शिरोमणि गाडगे बाबा जी की 148 भी जयंती रजक समाज के द्वारा झांसी के रिसाला चुंगी पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई एवं संकल्प लिया गया कि संत गाडगे जी के पद चिन्ह पर चलने का और उनके उपदेशों को याद किया गया। इस अवसर पर रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम श्रीवास, वीरेंद्र श्रीवास, बच्चा सिंह, राजेश दिवाकर, राज बुंदेला, विजय श्रीवास, जयप्रकाश श्रीवास, बेबी प्रसाद, लालाराम, महेश शंकर आईजी साहब, सुशील वर्मा, महेश रजक, धर्मेंद्र श्रीवास, पंकज मालवीय, अनिल रजक, हेमंत श्रीवास, पप्पू फौजी, रामकिशोर, विनोद ठेकेदार, राजकुमार हजारी, सुरेंद्र श्रीवास आदि उपस्थित रहे।