सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 307 जोड़े एक-दूजे के हुये

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड चोपन, सोनभद्र के अन्तर्गत रेलवे कालोनी स्थित फूटबाल मैदान में 307 जोड़ों का विवाह भव्य तरीके से विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना में चोपन ब्लाक में-47, कोन में-45, दुद्धी में-72, म्योरपुर में-61, बभनी में-65 व अन्य स्थानों के-17 यानी कुल 307 जोड़ों की शादी विकास खण्ड चोपन के अन्तर्गत रेलवे कालोनी स्थित मैदान में धूम-धाम के साथ धार्मिक रीति-रिवाजों से शादी सम्पन्न करायी गयी, जिसमें 303 हिन्दू समाज के व 4 मुस्लिम समाज के जोड़ें शादी में शामिल रहें। शादी समारोह में राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोड़, सासंद पकौड़ी लाल, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर, खण्ड विकास अधिकारी चोपन शुभम बरनवाल, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जुगैल संजीव तिवारी व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारिगण सम्मलित रहे इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर व गणेश भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। शादी समारोह में धार्मिक रिति-रिवाज से पूजा-अर्चना, जयमाल, सिन्दूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी सम्पन्न करायी गयी। शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया। शादी समारोह में बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया, वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार भी किया गया, शादी समारोह में जहां हिन्दू समाज के 303 जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न हुई, वहीं 4 मुस्लिम जोड़ों की शादी निकाहनामे के साथ हुईं। इस दौरान मंत्री जी ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों के परिवार के बेटियोे की शादी कराने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है और समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है अब लोगों को बेटियों की शादी करने के लिए धनराशि की कोई समस्या नहीं होती है। अब बेटियों कि शादी  मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह पूर्वक की जाती है, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी में वधु के पक्ष को 35 हजार रूपये का स्वीकृति-पत्र और 10 हजार रूपये का घर-गृहस्थी का सामान दिया गया है सामान में विभिन्न प्रकार के बर्तन का सेट, चुनरी, साड़ी शादी के लिए एक सेट, वधु के लिए तीन सेट साड़ी, 5 लीटर का प्रेशर कूकर, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की बीछिया, एक बड़ा कलश, सरकार की तरफ से दिया गया, इस प्रकार से सरकार की तरफ से प्रति जोड़ा 51 हजार रूपये का खर्च किया गया। इस दौरान सासंद पकौड़ी लाल ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा, केन्द्र एंव प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनओं से समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है देश व प्रदेश विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर हो रहा है इस मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना से समाज के प्रत्येक वर्ग को बेटियों की शादी धूम-धाम तरीके से की जा रही है। शादी समारोह में अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, मीडिया के पदाधिकारियों सहित वर तथा वधू पक्ष के परिवारजन आदि ने शादी समारोह कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार