554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 ROB/RUB का शिलान्यास-लोकार्पण-राष्ट्र को समर्पण तहत होने वाले कार्यक्रम से संबंधित प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल
मंडल रेल कार्यालय, झांसी के मीटिंग कक्ष में मंडल के प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता 26 फरवरी को प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 ROB/RUB का शिलान्यास-लोकार्पण-राष्ट्र को समर्पण तहत होने वाले कार्यक्रम से संबंधित प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकार एवं मीडिया प्रतिनिधियों को 26 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को बताया कि 26 फरवरी 2024 को पूरे भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 554 अमृत भारत स्टेशन एवं लगभग 1500 ROB/RUB के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरान स्टेशनों पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। आगे मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में विकसित भारत संकल्पना को गति देते हुए 41 हजार करोड़ रूपये कि लागत वाली बड़ी परियोजना कि सौगात देंगें।
आगे मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल में 10 स्टेशनों एवं 89ROB/RUB का शिलान्यास-लोकार्पण होना है। जिसमें 48 ROB/RUB का लोकार्पण एवं 41 का शिलान्यास किया जाएगा स उपरोक्त योजना के तहत आगामी 50 वर्षों तक को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जायेंगे। इस योजना के तहत झांसी मंडल के निम्न स्टेशनों को चयनित किया गया है।
उरई (12.488 करोड़ रूपया)
बाँदा (22.935 करोड़ रूपया)
चित्रकूटधाम कर्वी (23.475 करोड़ रूपया)
दतिया (22.854 करोड़ रूपया)
हरपालपुर (11.625 करोड़ रूपया)
ललितपुर (18.554 करोड़ रूपया)
महोबा (13.798 करोड़ रूपया)
मुरेना (20.364 करोड़ रूपया)
पुखरायां (07.588 करोड़ रूपया)
भिंड (12.664 करोड़ करोड़ रूपया)
विकसित भारत की संकल्पना को गति देते हुए प्रधानमंत्री इस परियोजना के तहत झांसी मंडल के उपरोक्त 10 स्टेशनों पर 166.339 करोड़ रूपये एवं ROB/RUB के निर्माण में लगभग 450 करोड़ रूपये की सौगात देंगें।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर निम्न कार्य किए जाने हैं:- इसमें नया स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया विकास, फसाड कार्य, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, यात्री प्लेटफार्म आश्रय, प्लेटफार्मों का सतही सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया एवं जल निकासी कार्य का विकास, पार्किंग क्षेत्र का विकास, उपयोगिता केंद्र, भुगतान करें और शौचालय का उपयोग करें, शेड विस्तार पर कवर करें इत्यादि का प्रयोजन होगा।
- स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मैटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेन्स बोर्ड व ट्रेन इन्डिकेटर इत्यादि के साथ समस्त आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
उरई, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, दतिया, ललितपुर, महोबा, मुरैना एवं भिंड स्टेशन इन स्टेशनों पर 12 मीटर चैड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी होना है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-समन्वय आशुतोष चैरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।