सडक हादसे मे बक्सर के गायक सह अभिनेता छोटू पांडेय समेत 9 लोगो की मौत

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा मोहनिया एन.एच. 2 पर

- मनोज मिश्रा

कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में दो महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान पहचान करने की प्रयास कर रही है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत घटना के बाद एनएच पर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टीम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मोहनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कार्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया जहां सामने से आ रही कंटेनर में जबरजस्त टकरा गया। जिसमें सवार स्कार्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान में जुटी है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ दिलिप कुमार ने बताया कि स्कार्पियो सासाराम की तरफ से आ रही थी जो की मोहनिया से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी, तभी जैसा हम लोगों की जानकारी में पता चला कि स्कार्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के उस पार चली गई और जहां उधर से आ रहे कंटेनर में दोनों का जोरदार टक्कर हो गया जहां स्कार्पियो में सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई है वही बाइक सवार की भी मौत हो गई है फिलहाल पुलिस मामले और सभी की पहचान की जांच में जुटी है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार