अहिरवार समाज के ऊपर फर्जी मुकदमा समाप्त किया जाए


 पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं डा. रघुवीर चैधरी सहित एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ, हजारों लोगों ने किया। प्रदर्शन समाज के सैकड़ो लोगों ने झांसी कलेक्ट्रट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति

संत रविदास समिति गुदरी बड़ापुरा अहिरवार समाज के ऊपर फर्जी मुकदमा समाप्त किया जाए। अहिरवार समाज के तत्वाधान में रविदास जयन्ती का कार्यकम किया था। जिसमें संत रविदास महाराज की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम के समय मूर्ति स्थापना डा. रघुवीर चैधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी एवं प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री सहित समस्त अहिरवार समाज के द्वारा मूर्ति एक जगह से दूसरी जगह रखी तो जिसमें प्रशासन ने रोका मूर्ति नही रखने दी। जिस पर समस्त अहिरवार समाज के लोगों व प्रशासन के बीच मूर्ति को लेकर कहा-सुनी होकर करीब 5-6 घंटे के पश्चात् प्रशासन के आदेश अनुपालन में मूर्ति यथा स्थिति जगह पर रख दी गयी एवं प्रशासन द्वारा स्वयं लिखित दिया गया कि उक्त मूर्ति की स्थापना प्रशासन के सहयोग से अथव अनुमति से विवाद समाप्त होने के उपरान्त एक माह में संत रविदास महाराज की मूर्ति की स्थापना की जायेगी। लेकिन इसके बाद प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया था कि अहिरवार समाज के व्यक्तियों के विरूद्ध एवं मुख्य अतिथि डा. रघुवीर चैधरी आदि के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जायेगी लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने अपनी मनमानी से थाना कोतवाली में 7 नामजद व 50- 60 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अंतर्गत धारा 147, 188, 290, 332 ता.हि. मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिससे समाज में बहुत ही आकोश है एवं समाज की छवि खराब हो रही है। अगर राम मंदिर की स्थापना हो सकती है। तो क्या अहिरवार समाज में महापुरूष संत रविदास महाराज की मूर्ति की स्थापना नहीं हो सकती है। इससे प्रतीत होता है कि द्वेष भावना के कारण अहिरवार समाज के लोगों पर मुकदमा लिखा गया है। जनहित में मुकदमे को वापस लिया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है, जिसमें द्वेष भावना न की जाये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार