बच्चों में चारित्रिक गुणों का विकास करें शिक्षक व अभिभावक: किरन बाला चौधरी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती किरन बाला चौधरी, कमिश्नर, सूचना का अधिकार अधिनियम, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती चौधरी ने आहवान किया कि शिक्षक व अभिभावक दोनों मिलकर भावी पीढ़ी का चारित्रिक विकास करें, तभी अच्छा समाज बनेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि क्वालिटी एजुकेशन से ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन आयेगा। समाज में सार्थक और रचनात्मक विकासोन्मुख परिवर्तन हेतु शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बाँधा कि अभिभावक अभिभूत हो गये। समारोह में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-2 तक के छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने इस अवसर पर कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है। स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।