अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है : अवनीश कुमार सिंह
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री अवनीश कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, उ.प्र. ने मेधावी छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है क्योंकि स्कूल के वातावरण का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई के साथ साथ चारित्रिक उत्कृष्टता में भी अग्रणी हैं। श्री सिंह ने छात्रों को सलाह दी कि स्वयं से स्पर्धा करें, दूसरों से नहीं। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करना समय की माँग है। यही भावी पीढ़ी आगे चलकर अपनी बुद्धिमत्ता व रचनात्मकता से विश्व समाज में एकता, शान्ति व सौहार्द की स्थापना करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्री-प्राइमरी व कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व की सेवा के लिए तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रकट किये। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की वरिष्ठ और अंत मे प्रधानाचार्या सुश्री संगीता बनर्जी ने बच्चों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।