पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का सम्मान हुआ
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन ने किया सम्मान
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम आफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोन साहित्य संगम के निदेशक पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय व उल्लेखनीय योगदान देने के लिए आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन की तरफ से पुष्प माला, अंग वस्त्र एवं भगवान श्री राम लला की फोटो देकर वाराणसी स्थित उनके निज आवास पर सम्मानित किया गया। आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र द्वारा यह सम्मान वाराणसी जाकर दिया गया। इस अवसर पर राकेश शरण मिश्र ने कहा, मिथिलेश दिवेदी जी ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता में जो मुकाम हासिल किया है वो अनुकरणीय और वंदनीय है।
डा. रचना तिवारी ने कहा, मिथिलेश प्रसाद दिवेदी जी निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के मिसाल है। अधिवक्ता उमापति पांडेय ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि श्री दिवेदी जी ने अपनी लेखनी से सदैव आमजन की मूलभूत समस्याओं को उठाने का काम किया है। अपने सम्मान से अभिभूत मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन ने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र के प्रति आभार ज्ञापित करता हूं। और यह विश्वास दिलाता हूँ कि जब तक मेरी लेखनी चलती रहेगी मैं समाज के शोषित पीड़ित और मजलुमो की व आमजन की मूलभूत समस्याओं को उठाता रहूंगा। इस अवसर पर दुर्गेश दिवेदी, आनंद दिवेदी, दिनेश तिवारी एवं प्रमोद दुबे सहित पारिवारिक जन उपस्थित रहे।