खनन अधिकारी से पत्थर खनन जांच मांग की
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
जय हिन्द मानवाधिकार एसोसिशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष मो. सेराज हुसैन ने जिला खनन अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंप अवगत कराया कि, जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल (आई.जी.आर.एस.) 400 200 2400 1156 पर मैंने श्री राधे राधे इंटरप्राइजेज बिल्ली मारकुन्डी में हो रहे पत्थर का खनन मानक के विपरीत एवं हाइटेशन तार के नीचे खनन की शिकायत किया था, जो गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया गया है। आपने रिपोर्ट पत्र में कहा है। 50 मीटर की दूरी छोड़कर पट्टा दिए जाने का प्रावधान है, जब की 50 मीटर के अन्दर हाईटेशन तार के निचे खनन हो रहा है। श्री हुसैन ने निवेदन किया कि उपरोक्त खदान की जांच प्रार्थी की उपस्थिति में कराई जाये। ज्ञापन के दौरान सेराज हुसैन, संतोष कुमार नगर, सत्य प्रकाश मिश्रा, दीपू पांडे, आशीष कुमार केसरी प्रमुख रूप से रहे। श्री हुसैन ने कहा कि शीघ्र ज्ञापन पत्र पर ध्यान नहीं दिया गया आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।