शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
बरूआसागर जनपद झाँसी में अमृत पुनर्विकास एवं भारत स्टेशन योजना के अतगत प्रधानमंत्री द्वारा 554 रेलवे स्टेशनों के 1500 ओवर ब्रिज-अंडरब्रिज का शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत के बरूआसागर स्टेशन के पास 375/376 रेलवे क्रासिंग के स्थान पर अंडरमार्ग का भी शिलान्यास किया गया। जिससे लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी। पत्रकार बरूआसागर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन बरूआसागर स्टेशन अधीक्षक आर.एस. राजपाली के तत्वावधान में टीवी सेट पर लोगों को एकत्र कर दिखाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सहित मनमोहक कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए। इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीमोहन सोनी, कैलाश कौशिक, सत्येंद्र त्रिपाठी, संदीप जैन, प्रदीप दुबे मुटा, मृदुल तिवारी, विजय दुवे पार्षद, राधाचरण बिरथरे, मुकेश नायक, जाहर सिंह यादव, सुरेंद्र पुरोहित, गोपाल यादव, आरपीएफ उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह कार्यक्रम दोनों क्रासिंग स्थानों पर सम्पन्न हुए। कार्यक्रम का संचालन एम.आई. खान, भान सिंह कुशवाहा एवं आभार आर एस राजपाली स्टेशन अधीक्षक ने किया।