मूल्यनिष्ट समाज का करने निर्माण निकाली शांति सद्भावना शिवरथ यात्रा
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआसागर जनपद झांसी द्वारा ग्राम भेलसा मे मूल्यनिष्ट समाज का निर्माण करने सुख शांति का संदेश देने हेतु निकाली गयी शांति सद्भावना यात्रा पूरे गांव ने किया दिल खोलकर शिव भोलेनाथ का पूजन और स्वागत सत्कार कार्यक्रम की शुरूआत शिव ध्वजारोहण कर की गयी। यात्रा मे सजी मनमोहक झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें शंकर-पार्वती, झांसी की रानी, भारत माता घोड़े पर सवार होकर राष्ट्र ध्वज लेकर चल रही थी। वही दूसरी ओर भाई बैनर लेकर एवं माताएं शिवध्वज् लेकर मंगल गीत गाती चल रही थी। यात्रा को लेकर पूरे गांव मे उत्साह छाया रहा। जगह-जगह शिव यात्रा का भव्य स्वागत फूल वर्षा एवं प्रसाद वितरण कर किया गया। यात्रा में मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी, गुरसराय केंद्र प्रभारी बी.के. कविता दीदी, बरूआसागर केंद्र प्रभारी बी.के. उमा दीदी, बी.के. रचना दीदी, बी.के. पूजा दीदी, बी.के. कल्याणी दीदी, बी.के. दीक्षा बहिन बी.के. आरती बहिन, बी.के. मोहनी बहिन, राजकुमार साहू, अशोक भाई, रत्ना साहू, पिंकी राय, कलावती राय, रामकली राय, सहित अनेक माताएं बहने शामिल रहे।